Monday, May 26, 2025
- Advertisement -

स्वच्छता अभियान को लोगों ने सराहा, डस्टबिन वितरित की गई

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: नगर पंचायत रामपुर प्रशासन द्वारा तीसरे दिन भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज पूरे स्टाफ ने रामपुर से लेकर सालियर तक स्वच्छता अभियान चलाया।

नगर पंचायत रामपुर के अधिशासी अधिकारी अंकित राणा ने बताया है कि आज वार्ड-1 में डस्टबिन भी वितरित की गई है ताकि लोग साफ-सफाई के बाद कूड़ा डस्टबिन में ही डाले।इस दौरान डोर टू डोर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया है और सभी को समझाया गया है कि यदि घर की साफ सफाई के बाद कूड़ा गली- मोहल्ले में फेंका जाएगा तो इससे गंदगी फैलेगी और बीमारी उत्पन्न होने की आशंका बनी रहेगी।

इसीलिए विशेषकर महिलाओं को डस्टबिन में कूड़ा डालने के लिए कहा गया है और उन्हें बताया गया है कि प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग कतई ना करें। वार्ड नंबर- 1 में जितनी भी शिक्षण संस्थाएं हैं सभी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहां के स्टाफ का भी स्वच्छता अभियान में सहयोग लिया गया।

सभी लोगों ने स्वच्छता अभियान की सराहना की और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का भरोसा दिया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता अभियान जारी रहेगा। पूरा स्टाफ स्वच्छता अभियान में जुटा हुआ है।

आज के स्वच्छता अभियान में मोहम्मद अब्दुल्ला, फिरोज सादिक ,विजय, रिनू राणा, पूजा, जॉनी, मनजीत समस्त स्टाफ ने लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया है सभी को स्वच्छता अपनाए जाने के लिए प्रेरित किया है। इब्राहिमपुर देह,रामपुर गांव में भी स्वच्छता अभियान काफी तेजी से चलाया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

MS Dhoni Retirement: धोनी ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा-‘अभी फैसला लेने में लगेगा समय’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...

Meerut News: विज्ञान केंद्र में कुंभाल कर लाखों का सामान चोरी, सोती रही पुलिस

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: लोहिया नगर के बिजली बंबा चौकी...
spot_imgspot_img