Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliपांच मिनट में बूथ पर पहुंचेंगे कलस्टर प्रभारी

पांच मिनट में बूथ पर पहुंचेंगे कलस्टर प्रभारी

- Advertisement -
  • दो सौ मीटर की परिधि में नहीं ले जा सकेंगे वाहन
  • एसपी ने कलस्टर प्रभारियों को दिए दिशा-निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

शामली: पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा चुनाव को लेकर क्लस्टर मोबाइल प्रभारियों को पांच मिनट के अंदर बूथ पर पहुंचनें और निरंतर भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए। साथ ही, किसी का भी आतिथ्य स्वीकार न करने के साथ-साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Image 2022 01 30 at 5.02.35 PM 2

रविवार को पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए किए गए पुलिस प्रबंध को लेकर क्लस्टर प्रभारियों की सिटी ग्रीन फर्म में बैठक कर चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश दिए।

मौजूद सभी प्रभारियों एवं क्लस्टर प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक ने उनके मतदान वाले दिन कर्तव्यों के बारे में बताया। उन्होंने सम्पूर्ण जिले को 100 से ज्यादा क्लस्टर मोबाइल में बांटा है।

एसपी ने कहा कि सभी क्लस्टर प्रभारियों को अपने एक बूथ को एक केन्द्र मानकर दूरी तय करनी है, कि उन्हें एक बूथ से दूसरे बूथ पर जाने में 5 मिनट से अधिक समय न लगे।

पुलिस अधीक्षक ने क्लस्टर प्रभारियों को सी-प्लान के तहत निर्विवादित लोगों से चुनाव और रेड कार्ड वितरित किए जाने के संबंध में वार्ता करने के निर्देश दिए।

चुनाव से पहले सभी को क्लस्टर मोबाइल एवं आरटी सेट आदि का रिहर्सल करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिससे की शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को निष्पक्ष रुप से अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन अथवा इससे पूर्व संध्या पर किसी भी व्यक्ति का आथित्य स्वीकार न करें। निरंतर भ्रमणशील रहें तथा शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। कहीं पर भी किसी पोलिंग एजेंट अथवा प्रत्याशी से संपर्क नहीं होना है।

साथ ही, उन्हें ध्यान रखना है कि मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में कोई भी वाहन प्रवेश न कर सके। मतदान समाप्ति के उपरांत पोलिंग पार्टियों की स्ट्रांग रूम में सकुशल वापसी सुनिश्चित कराएंगे।

कहा, एकत्र सूचनाएं मतदान वाले दिन क्लस्टर प्रभारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी। साथ ही, उम्मीद जताई कि किये गए प्रयासों से जनपद पुलिस शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में सफल रहेगी ।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी सिटी श्रेष्ठा ठाकुर, सीओ थानाभवन, कैराना आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments