Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

मेरठ: विकास को मिले पंख, सीएम योगी ने दी 88 करोड़ की सौगात, देखें वीडियो

सीएम योगी ने किया लौह पुरूष सरदार पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंच चुके हैं। सीएम योगी ने सर्वप्रथम लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण किया। इसके बाद उपस्थित जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए जनसभा स्थल की ओर रवाना हो गए। इस दौरान प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह दिया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 88 करोड़ विकास परियोजनाओं का रिमोट दबाकर उद्घाटन किया।

06 15
सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

जनसभा स्थल और उनके कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एडीजी और आईजी के साथ अन्य पुलिस अफसर सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी नजर रखे हुए हैं। जनसभा स्थल पर काले रंग के कपड़े पहनकर आने वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। उन्हें काले रंग की जैकेट या अन्य कपड़े बाहर छोड़कर आने को कहा जा रहा है।

कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम है। उनके मेरठ पहुंचने से पहले भाजपा सांसद और विधायकों के साथ भाजपा के अन्य नेता मंच पर पहुंच चुके थे। एडीजी मेरठ जोन और आईजी के साथ ही एएसपी समेत तमाम पुलिस अफसर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं।

04 13
कार्यक्रम स्थल की ओर जाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ व अन्य।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है और प्रत्येक गतिविधि पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। जनसभा स्थल पर लोगों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश गेट पर ऐसे लोगों को पुलिसकर्मी वापस लौटा दे रहे हैं जो काले रंग की जैकेट या काले कपड़े पहने हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Shamli News: शामली में व्यापारी से मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी

जनवाणी संवाददाता |शामली: शामली शहर के एक मोबाइल व...

Meerut News: रिटायर्ड दारोगा के घर से नकदी समेत 20 लाख के आभूषण चोरी

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: परतापुर थना क्षेत्र के रिठानी में...

Share Market Today: सीज़फायर के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 2200 अंक चढ़ा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागह और...
spot_imgspot_img