जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि “गैर-हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी भाषा आधारित कार्यक्रमों को टाला जा सकता है।”
आगे एमके स्टालिन ने लिखा कि, यदि केंद्र सरकार अभी भी इस तरह के आयोजन करने की इच्छा रखती है, तो मेरा सुझाव है कि संबंधित राज्यों में स्थानीय भाषा माह का जश्न भी उतनी ही गर्मजोशी से मनाया जाना चाहिए।
इसके अलावा, मेरा यह भी सुझाव है कि भारत सरकार इसके लिए विशेष आयोजन कर सकती है। उन सभी शास्त्रीय भाषाओं की समृद्धि का जश्न मनाएं जिन्हें उसने संबंधित राज्यों में मान्यता दी है, इससे सभी के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बढ़ सकते हैं।