जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बोले, हमने 2 दिसंबर को विधानसभा में ‘आरक्षण विधेयक’ पारित किया था।
We passed the 'Reservation Bill' on 2nd December in Vidhan Sabha but because of BJP's pressure signatures are not being done on the bill, because of this, youth are facing troubles. Congress has always been fighting for the poor whereas BJP has always tried to divide them:… pic.twitter.com/kCQnOav9rx
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 25, 2023
लेकिन भाजपा के दबाव के कारण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं हो रहे हैं, इससे युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस हमेशा गरीबों के लिए लड़ती रही है जबकि बीजेपी ने हमेशा उन्हें बांटने की कोशिश की है।