जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बताया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर बात की और उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों को भोजन, दवाएं और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराने और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली।
"Prime Minister Narendra Modi spoke on the phone today and took information about the ongoing rescue operations to provide food, medicines and other essential items to the workers trapped in the tunnel under construction in Silkyara, Uttarkashi and to get them out safely…"… pic.twitter.com/FBg5KclI03
— ANI (@ANI) November 22, 2023