Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarशुकतीर्थ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया 254 करोड़ की योजनाओं का...

शुकतीर्थ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया 254 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मोरना: शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुकतीर्थ में 254 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यस किया। इस दौरान उन्होंने सबका साथ सबका विकास की बात भी कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में बहू-बेटियां पूरी तरह सुरक्षित हैं।

अपराधियों की जगह जेल में है और यूपी से माफिया राज पूरी तरह से समाप्त हो गया है। उन्होंने प्रकृत्ति को बचाने के लिए वृक्षारोपण किये जाने पर भी बल देते हुए कहा कि यूपी की सरकार 30 करोड़ वृक्षारोपण करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ पहुंचे, जहां पर उन्होने शुकदेव आश्रम में एक बरगद का वृक्ष रोपित किया तथा पांच हजार पुराने वट वृक्ष की परिक्रमा की। शुकदेव आश्रम के महाराज स्वामी ओमानंद ने सीएम का स्वागत किया। सीएम ने आश्रम में पूजा अर्चना करने के बाद गोमाता को गुड़ खिलाया और इसके बाद वह सभा स्थल पर पहुंचे।

सभा स्थल पर उन्होंने 254 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सभास्थल पर अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण किया जाना बेहद जरूरी है। यूपी की सरकार द्वारा इस बार 30 करोड़ वृक्षों को रोपित करने का लक्ष्य रखा है और बहुत तेजी से वृक्षोरोपण किया जा रहा है। गांवों में जो 100 वर्ष पुराने वृक्ष हैं उन्हें न काटा जाये, बल्कि उनके चबूतरे बनाकर वहां पर चैपाल लगायी जाये।

उन्होंने कहा कि अब यूपी में कानून व्यवस्था चाक चैबन्द है। बहू-बेटियां सुरक्षित हैं और गुण्डों व माफियाओं में कानून का खौफ है। डबल इंजन की इस सरकार में माफियाओं व गुंडों की जगह या तो जेल है या फिर यमलोक है। उन्होंने पालिका चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर के लोगों ने यहां पर ट्रिपल इंजन की सरकार बनायी है।

कर्यक्रम को केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान भाजपा के सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ नेता मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments