जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज रविवार को योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कई लोगों ने देश के विकास को रोकने की कोशिश की. दंगावादी लोग आप पर प्रहार करेंगे। ये चुनाव माफियाराज बनाम कानून का राज है। इस चुनाव में हमें तय करना है कि कर्फ्यू चाहिए या कांवड़ यात्रा चाहिए। पीएम मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा है। हकीकत को बुनते हैं, लोग इसलिए मोदी को चुनते हैं।”
सीएम योगी ने कहा, “कल ही किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न मिला है, इसके लिए देश का सभी किसान पीएम मोदी का सम्मान करता है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी का मैं यहां स्वागत करता हूं… 2014 के बाद उन्होंने देश की तकदीर और तस्वीर बदल दी है… किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ मिलना किसानों का सम्मान है और इसके लिए वो सदैव आपके आभारी रहेंगे… पीएम मोदी का करिश्माई नेतृत्व है… बाबा औघड़नाथ की भूमि को पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के लिए चुना है। मैं सदैव उनका आभारी हूं… एनडीए के घटक दलों सहित सबका यहां स्वागत है।”