Home Uttar Pradesh News महात्मा गांधी और शास्त्री की प्रतिमा पर सीएम योगी ने किया माल्यार्पण

महात्मा गांधी और शास्त्री की प्रतिमा पर सीएम योगी ने किया माल्यार्पण

0

जनवाणी संवाददाता |

गोरखपुर/लखनऊ: आज सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किए। इसके बाद पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनों महापुरूषों को सीएम योगी ने नमन किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री गोलघर स्थित गांधी आश्रम गए और गांधी जयंती के कार्यक्रम में शरीक होकर चरखा भी चलाया।

07

मंगलवार को कृषि प्रदर्शनी में शामिल होंगे सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी, पीपीगंज में एक दिवसीय कृषि प्रदर्शनी एवं किसान मेले का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी इस अवसर पर लाभार्थियों को 20 ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरण वितरित करेंगे। यह जानकारी उप निदेशक कृषि अरविंद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सीएम कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी में नव निर्मित हास्टल, गोशाला के अलावा अन्य कई नव निर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version