Home Uttar Pradesh News UP News: संभज जामा मस्जिद पर सुरक्षा अलर्ट,जुमे की नमाज को लेकर...

UP News: संभज जामा मस्जिद पर सुरक्षा अलर्ट,जुमे की नमाज को लेकर पुलिस बल तैनात,सोशल मीडिया पर भी निगरानी

0

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी: संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद से शहर में सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। जुमा नमाज के दौरान सुरक्षा की स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी कि संभल शहर में न केवल पुलिस बल, बल्कि PSC (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) और RRF (रैपिड रेस्पांस फोर्स) के जवान भी तैनात किए गए हैं।

साथ ही, सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं ताकि शहर में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके और शांति बनाए रखी जा सके। यह कदम शहर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की हिंसा या उपद्रव को रोकने के लिए उठाया गया है। इस स्थिति में स्थानीय प्रशासन का प्रयास है कि धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान शांति बनी रहे और कोई भी तनाव उत्पन्न न हो।

सोशल मीडिया पर निगारी की जा रही

इसके अलावा सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है। यदि कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version