जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: आज रविवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के मौके पर लखनऊ में कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। सीएम ने कांग्रेस द्वारा बाबा साहब का अपमान करने की बात कही।
कांग्रेस पार्टी पर कसा तंज
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने आंबेडकर का अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया था। इस पुरानी पार्टी ने भारतीय संविधान के निर्माता का स्मारक बनाने से मना कर दिया था। इन्हीं लोगों ने बाबा साहब आंबेडकर को चुनाव हारने दिया। उनके ‘महा परिनिर्वाण’ के बाद स्मारक भी नहीं बनने दिया।
वक्फ पर क्या बोले सीएम?
सीएम योगी ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर भी विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि वक्फ के नाम पर हजारों एकड़ जमीन कब्जा की गई है। वक्फ के पास उसका कोई राजस्व रिकॉर्ड नहीं है। अब जब कार्रवाई हो रही है तो कुछ लोग हिंसा भड़का रहे हैं। पश्चिम बंगाल में घर से घसीटकर तीन हिंदुओं की हत्या कर दी गई। यूपी में आज जो लोग दलित हितैषी होने की बात कहते हैं। इन्हीं के पार्टियों से जुड़े लोगों ने गरीब, वंचितों और दलितों की सबसे ज्यादा जमीनें कब्जा की हैं।