- हर कोई इंटरनेट पर लुभावने दावे कर मोटी फीस रहा वसूल
- अधिकांश कोचिंग सेंटरों के मानक नहीं पूरे, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोचिंग के नाम पर क्रांतिधरा में छात्रों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्कूल के क्लास रुम से ज्यादा बच्चे एक सत्र में पढ़ाये जा रहे हैं। कुछ कोचिंग संस्थानों को छोड़ दिया जाए तो बाकी लोग इंटरनेट पर अपनी फर्जी रेटिंग दिखाकर लोगों को भ्रमित कर मनमानी फीस वसूल रहे हैं।
बता दें कि अगर आप अपने बच्चे का किसी कोचिंग सेंटर में दाखिला कराने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाए, क्योंकि शहर में अधिकांश कोचिंग सेंटर भ्रम फैलाकर बच्चों व उनके अभिभावकों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इंटरनेट के माध्यम से वह खुद फीड बैक लिखकर प्रतियोगी छात्रों को गुमराह भी कर रहे हैं। शहर में पीएल शर्मा रोड, बेगम बाग, मोहनपुरी, शास्त्रीनगर आदि स्थानों पर कोचिंग सेंटरों का जाल बिछा हुआ है।
सीबीएसई स्कूलों के कुछ शिक्षकों ने भी अपने घरों में बोर्ड लगा रखे हैं। कोई अपने को फिजिक्स, मैथ और केमिस्ट्री का भीष्म पितामह बता रहा है तो कोई बॉयलोजी का। शहर का ऐसा कोई चौराहा नहीं है जहां पर इन कोचिंग सेंटरों के होर्डिंग टॉपर बच्चों की फोटो लगाकर लोगों को आकर्षित न कर रहें है, जिन बच्चों ने कड़ी मेहनत की है और टयूशन पढ़ी भी नही है। इन कोचिंग सेंटरों में बच्चे के पारिवारिक पृष्ठ भूमि को देखकर फीस तय की जाती है।
एक एक क्लास में 100 से 150 छात्र पढ़ाए जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा सकता है कि एक बच्चे को कितना समय देते होंगें कोचिंग के शिक्षक। पीएल शर्मा रोड पर हालात यह हो गई है कि जिस घर में तीन चार कमरें हैं वो कोचिंग सेंटर खोल रहा है। सही बात तो यह है कि गांव से आने वाले बहुत से छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक मेरठ में कोचिंग संस्थानों में प्रवेश लेने से पहले इंटरनेट पर मेरठ की कोचिंग को सर्च कर रहे हैं।
इसमें वह कई कोचिंग संस्थानों के इंटरनेट पर फैलाए झूठे जाल में फंसने लगे हैं। एक अभिभावक ने बताया कि उसने इंटरनेट पर फाइव स्टार देखकर एक कोचिंग में अपने बच्चे को प्रवेश दिला दिया, लेकिन वहां जाकर पता चला कि उस कोचिंग सेंटर का प्रदर्शन ठीक नहीं है। कुछ कोचिंग संस्थान खुद इंटरनेट पर युवतियों को बैठाकर अपनी ब्रांडिंग करा रहे हैं और साथ ही फर्जी फीड बैक देकर फाइव स्टार भी बढ़ा रहे हैं।
विशेषज्ञों की माने तो मेरठ में किसी भी कोचिंग में प्रवेश दिलाने से पहले उसकी जमीन तौर पर पड़ताल जरूरी है। इसके लिए किसी स्टार पर भरोसा करने की जगह उस कोचिंग में जाकर फैकल्टी, बच्चों के प्रदर्शन और पूर्व में हुए सेलेक्शन को देखना चाहिए। अधिकांश कोचिंग सेंटरों पर जो फैकल्टी पढ़ा रही है वो स्तरीय नहीं बल्कि कामचलाऊ है। ऐसे सेंटरों पर अभिभावक अपनी मेहनत की कमाई बेकार कर रहे हैं।
कोचिंग सेंटरों में किसी तरह का कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। दूसरी ओर कई ऐसे भवनों में कोचिंग संचालित हैं जहां बच्चों के जाने का एक ही रास्ता है। अगर कोई हादसा होता है तो बच्चों को सुरक्षित निकालना भी मुश्किल है। दो साल पहले प्रशासन ने मेरठ के कोचिंग सेंटरों में आग से निपटने के उपकरणों की जांच पड़ताल की थी जिसमें तमाम कोचिंग सेंटर फेल हो गए थे।
हालात यह है कि कई शिफ्टों में पढ़ाई करवा रहे कोचिंग सेंटर सिर्फ भीड़ एकत्र करने पर भरोसा कर रहे हैं उनको क्वॉलिटी एजूकेशन की जरा भी फिक्र नहीं है। अगर देखा जाए तो पूरे शहर में एक दर्जन शिक्षक ही ऐसे है जिनके नाम की ब्राडिंग पर कोचिंग सेंटर भीड़ एकत्र करने में कामयाब हो रहे हैं। इन सेंटरों का भी अगर सफलता का प्रतिशत देखा जाए कोई अत्यधिक प्रभावशाली नहीं हैं, लेकिन मजबूर मां बाप चौराहों पर लगे होर्डिंग्स के दावों को देखकर एडमीशन करवा रहे हैं।