- गांव बुच्चाखेड़ी में ईंट निर्माता कल्याण समिति की बैठक में निर्णय
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: क्षेत्र गांव बुच्चाखेडी में ईट निर्माता कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि आगा 7 नवंबर को ईट निर्माता अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद सभी भटठा स्वामी और मजदूर केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान को भी उनके आवास पर ज्ञापन देने पहुंचेंगे।
शुक्रवार को बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि एनजीटी कोर्ट में एनसीआर के भट्टों की सुनवाई के दौरान जो तथ्य सीपीसीबी ने कोर्ट को उपलब्ध कराएं हैं वो बिल्कुल निराधार हैं। उन्होंने कहा हमारे वकील ने कोर्ट को अवगत कराया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स नापने की एक मशीन सिर्फ भोपा रोड एसडी डिग्री कॉलेज पर लगी है तो ऐसे कैसे सीपीसीबी ने पूरे जिले का आनलाइन कैरिंग कैपेसिटी निकाल लिया? जबकि भट्ठा गांव देहात में मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार से पूछा कि क्यों नहीं अब तक एक फरवरी से 10 जुलाई नियत फुंकाई समय सीमा तय की गई जबकि हम इस पर काफी समय से प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों से आग्रह कर रहे हैं।
हम पर्यावरण हित में हैं उपरोक्त पीरियड के दौरान वेंटीलेशन इंडेक्स प्रदूषक तत्वों को हटाने में उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि कुछ लोग हमारे ही बीच के व्यक्तिगत लाभ के लिए एनजीटी कोर्ट में झूठी शिकायत कर रहे हैं। सरकार की हमारी मांगों पर अनदेखी पूरे भट्ठा समाज को भारी पड़ रही है। इस प्रकरण से हम लोगों का भारी नुकसान और भट्ठा व्यापार से जुड़े गरीब लोगों की रोटी रोजी संकट में पड़ गई है। अगर सरकार ने इसका जल्दी ही संज्ञान नहीं लिया तो अगली बार विशाल धरना प्रदर्शन होगा।
बैठक में समिति पदाधिकारी बलराम तायल, राजेश राणा, करणवीर प्रधान, जियाउर रहमान, कृष्ण त्यागी, धीरज राठी, राजेश प्रधान बूच्चा खेड़ी, विजेंद्र प्रधान किवाना, सहदेव सिंह मखमूल पुर, अमित पीर खेड़ा, सतवीर सिंह, इंद्रपाल मलिक, जयकरण सिंह तीतरवाड़ा, सुरेश पाल आदि मौजूद रहे।