- सब्जीमंडी व चतरा पुल बनेंगे फोर लेन और दाल मंडी रहेगा टू लेन
- तीनों पुलों के किनारे फुटपाथ भी बनाये जायेंगे
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: कमिश्नर व स्मार्ट सिटी के चेयरमैन संजय कुमार, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने चतरा पुल (कुमार सिनेमा के सामने) पर नारियल फोड़कर तथा सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक जसवंत सिंह स्याना ने पुल पर हथौड़ी मारकर पुलों के निर्माण कार्यो की शुरुआत की। स्मार्ट सिटी के तहत बनाये जाने वाले तीनों पुलों दाल मंडी पुल, सब्जी मंडी पुल व चतरा पुल के निर्माण पर करीब पांच करोड़ 90 लाख रुपये की लागत आयेगी।
शहर में यातायात व्यवस्था सुगम करने और शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत जहां सड़का का चौड़ीकरण किया जा रहा है वहीं शहर में घनी आबादी के बीच स्थित तीनों पुलों दाल मंडी पुल, सब्जी मंडी पुल व चतरा पुल का भी चौड़ीकरण किया जाना है। इन तीनों पुलों पर निर्माण कार्य की शुरुआत सोमवार को स्मार्ट सिटी चेयरमैन व कमिश्नर संजय कुमार तथा नगरायुक्त व स्मार्ट सिटी के सीईओ ज्ञानेन्द्र सिंह ने पुल पर नारियल फोड़कर तथा सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक जसवंत सिंह स्याना ने पुल पर हथौड़ी मारकर की।
इससे पूर्व कमिश्नर संजय कुमार ने स्याना से तीनों पुलों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। स्याना ने बताया कि दालमंडी पुल दो लेन का रहेगा और उस पर करीब 141.89 लाख रुपये का व्यय आयेगा। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी व चतरा पुल फोर लेन के बनेंगे। इनकी लंबाई करीब 15 मीटर और चैड़ाई तीस मीटर रहेगी। स्याना ने बताया कि चतरा पुल व सब्जी मंडी पुल पर साढे़ सात-साढे़ सात मीटर चौड़ाई की दो लेन रहेगी।
इनके दोनों ओर फुटपाथ भी बनाये जायेंगे। पुलों के पास लगे बिजली के पोल तथा ट्रांसफाॅर्मर भी हटाये जायेंगे। जबकि दाल मंडी पुल की चैड़ाई दो लेन यानि साढ़े सात मीटर रहेगी और उसके साथ फुटपाथ भी बनाये जायेंगे। उन्होंने कमिश्नर संजय कुमार को बताया कि फोर लेन वाले प्रत्येक पुल पर 223.69 लाख रुपये की लागत आयेगी।
सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक स्याना ने बताया कि पुलों का निर्माण पूरा करने में करीब तीन माह का समय लगेगा। इस पर कमिश्नर ने निर्देश दिये कि इन पुलों का निर्माण जल्द से जल्द शुरु कर पूरा किया जाए। तीनों ही पुल अतिव्यस्त हैं और उन पर काफी यातायात रहता है। अधिक दिनों तक पुलों के बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हो सकती है।
उन्होंने सुझाव दिया कि चतरा पुल पर यदि संभव हो तो एक साईड का पुल चालू रखा जाए। बाद में कमिश्नर संजय कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि एबीडी एरिया में जितनी भी सड़के, पुल, पार्क, ड्रेनेज सिस्टम आदि बुनियादी आवश्यकताएं उन सबको दुरुस्त कराया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पुल जोगियान का भी चौड़ीकरण किया जायेगा।