- अवैध निर्माण पूरा, नहीं आया किसी की नजर में
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने अवैध निर्माणों को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। तीन दिन पहले शहर में 16 अवैध निर्माणों पर एक साथ बुलडोजर चले। अब कमिश्नर गढ़ रोड पर अवैध निर्माणों का सर्वे करा रहे हैं। राजा-रानी मंडप के सामने बन रहे एक कॉम्प्लेक्स की शिकायत भी कमिश्नर के पास पहुंची हैं। यहां पर अवैध निर्माण पूरा कर लिया गया। निर्माण किसी को नजर नहीं आये, उसमें आगे टीन सेड लगाई गयी थी।
इसके सामने भी निर्माण चल रहा हैं। ये तो बड़े निर्माण हैं, जिनको लेकर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जेई ओमपाल यादव से जवाब तलब कर लिया हैं। इसके बाद भी एमडीए के इंजीनियर इसमें कार्रवाई करने से बच रहे हैं। इस तरह से सर्वे में 50 से ज्यादा बड़े निर्माण सर्वे में सामने आ सकते हैं, जिनको एमडीए के इंजीनियर छुपाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्राउंड स्तर से दो मंजिल तक ये निर्माण हो गया।
बताया गया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी कुछ लोगों ने शिकायत की थी, फिर भी इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? यह बड़ा सवाल है। कमिश्नर ने इसको लेकर गंभीरता दिखाई हैं तथा इंजीनियरों से जवाब तलब करते हुए बन चुके शोरूम के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं। बताया जा रहा है कि चंद दिनों के भीतर ही इसमें कार का शोरूम चालू कर दिया जाएगा। इसी वजह से जल्दबाजी की जा रही हैं।
आगे से भी इसी वजह से इस शोरूम के निर्माण को छुपाया जा रहा हैं। गढ़ रोड को लेकर डा. अजय व अन्य लोगों ने पार्किंग को लेकर याचिका दायर कर रखी हैं, जिसमें एमडीए ने क्या जवाब लगाया है, यह तो वही जानते है, मगर पार्किंग की गढ़ रोड पर कोई व्यवस्था नहीं है।