- राजेंद्र शर्मा की अगुवाई में तीन सदस्य कमेटी गठित
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रालोद यूपी चुनाव में अपने बढ़े हुए वोटबैंक को सहेजने में जुट गई है। रालोद संगठन को सक्रिय कर स्थानीय निकाय चुनाव में धमाकेदार उपस्थित दर्ज कराने की रणनीति बना रही है। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद रालोद अब नए सिरे से संगठन की ओवरहालिंग में जुट गया हैं। तमाम फ्रंटल संगठन भंग कर दिये गए हैं तथा जिन सीटों पर हार हुई हैं, उनकी समीक्षा करने के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।
पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा की अगुवाई में एक तीन सदस्य टीम बनाई गई हैं, जो हार की समीक्षा करेगी। चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस बार के चुनाव में रालोद का वोटबैंक पौने तीन फीसदी पर पहुंच गया है। विधायकों की संख्या भी जीरों से बढ़कर आठ हो गई। विधानसभा क्षेत्रवार रालोद समीक्षा करेगा। इसके लिए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, अश्वनी तोमर व जयनेंद्र नरवार की अगुवाई में एक कमेटी गठित की हैं, जो क्षेत्रवार जिन विधानसभा क्षेत्रों में हार हुई हैं, उनकी समीक्षा करेगी।
इसके बाद जयंत चौधरी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसमें पार्टी के नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए संस्तुति की जा सकती हैं। क्योंकि पार्टी के नेताओं ने भी भीतरघात किया हैं, जिसके बाद ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव में संगठन देरी से सक्रिय हुआ हैं, जिसकी रिपोर्ट भी दी जाएगी।
फिल्म नहीं, पेट्रोल-डीजल पर शुल्क घटाएं: जयंत
मेरठ: रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है कि फिल्म की बजाय पेट्रोल डीजल पर शुल्क घटाना चाहिए। उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि डीजल, पेट्रोल पर शुल्क घटाओ। किसान के ट्रैक्टर और उपकरण पर टैक्स घटाओ। सिनेमा फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करने का क्या अर्थ है?
माना जा रहा है कि जयंत ने यह निशाना चार राज्यों में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने पर साधा है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाया गया है और इसे दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है। यही कारण है कि कर्नाटक, हरियाणा, मध्यप्रदेश और गुजरात सरकार इसे टैक्स फ्री कर चुकी हैं। माना जा रहा है कि यूपी में भी इसे जल्द ही टैक्स फ्री कर दिया जाएगा।