Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

Ram Gopal Varma: राम गोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज, सनातन धर्म पर की टिप्पणी, ये है पूरा मामला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बेबाक अंदाज और विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। ​फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा हाल ही में एक नए विवाद में घिरे हैं, जिसमें उन पर हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है, जिसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम गोपाल वर्मा ने कुछ प्लेटफॉर्म्स पर भारतीयों की पूजा करने वाली रामायण और महाभारत को लेकर मजाक उड़ाया है, जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। ये मामला आंध्र प्रदेश का है, जहां जाने-माने वकील और राष्ट्रीय प्रजा कांग्रेस के अध्यक्ष मेदा श्रीनिवास ने रामगोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दी है। श्रीनिवास का आरोप है, कि डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर ऐसी बातें कहीं, जो हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं।

सबूत के रूप में पेश की गई चीजें

दरअसल शिकायत में कहा गया है, कि वर्मा ने फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हिंदू विरोधी टिप्पणियां की हैं। यही नहीं, FIR के साथ उन्होंने वर्मा की वीडियो क्लिप्स और स्क्रीनशॉट्स भी सबूत के तौर पर पुलिस को दिया है।

शिकायतकर्ता ने कहा

मीडिया से बातचीत के दौरान श्रीनिवास ने कहा, ”राम गोपाल वर्मा की टिप्पणियों से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। यह सिर्फ राय नहीं, बल्कि समाज में अशांति फैलाने वाली बातें हैं। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी ही चाहिए।”

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस ने कहा, फिलहाल वीडियो और पोस्ट की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अभी तक राम गोपाल वर्मा की ओर से इस मामले पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पगड़ी का अपमान बना किसान अस्मिता का सवाल

राकेश टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश ...

HouseFull 5: ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज, हनी सिंह के बोल ने जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img