Thursday, May 22, 2025
- Advertisement -

Delhi News: दिवाली पर दिल्ली में पटाखों पर लगा पूरी तरह प्रतिबंध, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जारी किए निर्देश

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक्यूआई लेवल दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, एनसीआर में पटाखें नहीं जलाए जाएंगे। दरअसल, मंत्री ने पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है। बता दें कि, गोपाल राय शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केंद्र और राज्य के कृषि मंत्रियों की संयुक्त बैठक में हिस्सा ले रहे थे।

पराली जलाने वाले मामलों पर कही ये बात

आगे गोपाल राय ने पराली जलाने के मामलों को कम करने का भी अनुरोध किया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के कृषि मंत्री समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर पटाखों के उत्पादन, भंडारण और किसी भी प्रकार की बिक्री या खरीद पर पूरी तरह प्रतिबंध है। यह प्रतिबंध पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी पर भी लागू है। दिल्ली की तरह ही एनसीआर में भी पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी लगे, ताकि इससे फैलने वाले प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि हालांकि पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है, लेकिन दिवाली के बाद का समय महत्वपूर्ण होगा।

5 हजार एकड़ से ज्यादा खेतों में निःशुल्क बायो डी-कंपोजर

आगे गोपाल राय ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली सरकार 5 हजार एकड़ से ज्यादा खेतों में निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करा रही है। इसका सकारात्मक परिणाम मिला है। इससे पराली गल गई और खेत की उपजाऊ क्षमता में भी बढ़ोतरी देखी गई। साथ ही पराली जलाने की घटनाओं के खिलाफ कड़ी निगरानी रखने और निरीक्षण के लिए 11 टीमें तैनात की गई हैं।

बैठक में देरी पर चिंता व्यक्त की

किसानों को धान की फसल के अवशेष न जलाने के लिए जागरूकता अभियान के तहत गांवों में 25 किसान जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। गोपाल राय ने इस साल की बैठक में देरी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पिछले साल अगस्त में इसी तरह की बैठक हुई थी, जिससे रणनीति बनाने के लिए अधिक समय मिला था।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ठंड के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए सरकार हर साल विभिन्न बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बनाती है। ऐसे में ठंड के मौसम के दौरान पराली जलाना भी प्रदूषण को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut-Sardhana News: आंधी तूफान लेकर आया आफत,बिजली के पोल टूटे बत्ती गुल, पेड़ गिरने से लगा जाम

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर/रोहटा : बुधवार की देर शाम अचानक...

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...
spot_imgspot_img