- मंडलायुक्त ने नगरायुक्त के साथ किया पार्को का निरीक्षण
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के साथ चार पार्कों का निरीक्षण किया और पार्कों में अधूरे कार्यो को 17 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। पार्काे का सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी के तहत किया जा रहा है।स्मार्ट सिटी के अंतर्गत महानगर में नौ पार्कों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है।
इनमें से पटेल नगर सहित तीन पार्कों का लोकार्पण करीब एक माह पूर्व किया जा चुका है। बाकि पार्कों पर तेजी से कार्य कराया जा रहा है। इन पार्कों में बच्चों के झूले, फुटपाथ, सोलर लाइट, वाटर हॉर्वेस्टिंग सिस्टम व ओपन जिम आदि की व्यवस्था की जा रही है।
मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के साथ मदनपुरी, कृष्णानगर, महावीर कॉलोनी व म्युनिसपिल कॉलोनी के पार्कों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने पार्कों में बच्चों के खेलने के लिए ‘‘लूडो’’ बनाने के साथ ही वॉल पेंटिंग कराने तथा अन्य अधूरे पडे़ कार्यो को 17 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सोलर लाइटों का ‘नेडा’ से सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के डीजीएम दिनेश कुमार, अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।