Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

अभिभावकों की सहमति से खुलेंगे स्कूल, गुरुकुल स्कूल ने की तैयारी पूरी

जनवाणी संवाददाता |

बिनौली: गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीवाना ने कक्षा 10वीं 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खुलने से संबंधित  अपनी तैयारियां कर पूरी कर ली है। इस संदर्भ में आज प्रधानाचार्य डॉ राजीव खोखर ने अपने समस्त स्टाफ के साथ मीटिंग रखी। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ जिला प्रशासन की ओर से जारी सभी आदेशों का पालन किया जाएगा। स्कूल को खोलने से पहले बच्चों को स्कूल बुलाने हेतु  बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों से सहमति पत्र लिया जाएगा।

क्लास रूम के अंदर बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। प्रत्येक बच्चे एवं टीचर्स को मास्क लगाकर स्कूल आना होगा। बच्चे, अभिभावक एवं विद्यालय के किसी भी स्टाफ की गेट पर एंट्री के समय थर्मल स्कैनिंग होगी  एवं हाथों  को अच्छी तरह सैनिटाइजिंग कराया जाएगा। विद्यालय में वॉशरूम के पास साबुन व सैनिटाइजर की व्यवस्था भी रहेगी। स्कूल खुलने से पहले प्रतिदिन क्लास रूम को सेनेटाइज भी किया जाएगा एवं क्लास रूम की खिड़की व दरवाजे खुले रहेंगे।

33 9

विद्यालय के मेडिकल रूम में पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर एवं सेनीटाइजर की पुरी व्यवस्था रहेगी। जिला प्रशासन के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। मीटिंग में स्कूल संस्थापक प्रोफेसर बी.एस.आर्य, उप-प्रधानाचार्य सुशील वत्स, अजय शर्मा, आकाश गोयल, अरुण तोमर, रविंद्र तोमर, ऋषिपाल सिंह, अंकित गुलिआन, जितेंद्र उज्जवल, शोकिंद्र तोमर, नितिन जैन, सुशील भाटिया, वैभव जैन, अदिति तोमर, रेनू तोमर, सविता सिवाच, त्रप्ता गुप्ता, सुनीता धामा, मंजू, दीपिका, नेहा चौहान आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market: शेयर मार्केट की हरियाली के साथ शुरूआत,जाने सेंसेक्स और निफ्टी के हाल

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img