- मौके पर पहुंची पुलिस पर दोनों पक्षों ने किया हमला
- दोनों पक्षों के सात लोगों पर मुकमा दर्ज, जेल भेजा
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट पथराव हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस पर दोनों पक्षों ने मिलकर पथराव कर दिया, जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया। सूचना पर सीओ कैराना और थाना प्रभारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने मौके से सात लोगों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रहीं है।
थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में शनिवार की शाम को महबूब कुरैशी की अपने पड़ोस के इजहार से ग्राम पंचायत चुनाव में हार जीत को लेकर बहस हो रहीं थी। शोर-शराबा होने पर दोनों पक्षों के लोग मौके पर आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट पथराव हुआ।
मारपीट पथराव की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि दोनों पक्षों ने मिलकर पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। पथराव में गंगेरू पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही निर्वेश कुमार भी घायल हो गया।
पुलिस ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस पर पथराव की सूचना पर सीओ कैराना जितेंद्र कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों के लोगों को तितर बितर किया।
पुलिस ने अपनी और से एक पक्ष के निसार, महबूब, आस मोहम्मद, आरिफ, कय्यूम, युनूस व दूसरे पक्ष के इजहार पुत्र इसरार, नसीम, रजा, गुड्डू और इजहार पुत्र आस मोहम्मद के खिलाफ बलवा सहित पुलिस पार्टी पर हमला करना और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने मौके से निसार, महबूब, आस मोहम्मद, आरिफ, कय्यूम, युनूस व दूसरे पक्ष के इजहार पुत्र ओन मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों का चालान कर जेल भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रहीं है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि शीघ्र हीं फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।