Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliकोरोना संक्रमण से बचाव को कोतवाली में हवन-यज्ञ

कोरोना संक्रमण से बचाव को कोतवाली में हवन-यज्ञ

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोतवाली परिसर में पुलिस एवं नगर के व्यापारियों ने हवन यज्ञ का आयोजन किया।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा रखी हैं। जिस कारण सरकार ने लॉकडाउन भी लगा रखा है। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण लोग मौत का शिकार हो रहें है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को कैराना कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन कराया गया।

हवन यज्ञ में तीन पंडितों द्वारा श्लोक एवं मंत्रों का उच्चारण किया। पुलिसकर्मी व व्यापारियों ने हवन-यज्ञ में आहुति दी। इस अवसर कैराना व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह के यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता हैं। उन्होंने लोगों से हवन यज्ञ कराकर वातावरण को शुद्ध बनाने में सहयोग की अपील की है।

इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा, एसएसआई आरके शर्मा, उप निरीक्षक जय सिंह नागर, नरेश कुमार, अखिलेश सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, रोशन लाल, अभिषेक जैन, राकेश सिंघल आदि ने आहुति दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments