जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को कांग्रेस उम्मीदवार बाबूराव चिंचानसुर सड़क हादसे में घायल हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस उम्मीदवार के साथ ही उनके गनमैन और ड्राइवर भी इस हादसे में घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि चिंचानसुर अपनी कार से यादगिर से कलबुर्गी जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का ड्राइवर कार पर नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई। फिलहाल तीनों की हालत स्थिर है। बता दें कि बाबूराव चिंचानसुर कर्नाटक विधानसभा की गुरमितकल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1