जनवाणी संवाददाता |
नगीना: सुरक्षित विधान सभा सीट नगीना से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद, विधायक व मंत्री रही ओमवती व आईएएस पद से सेवानिवृत्त आर के सिंह की पुत्र वधु हेनरीता राजीव ने शुक्रवार को खराब मौसम के चलते अपने करीब एक दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ ग्राम अकबराबाद, गाजीपुर हिदायत, गढ़ी बान, खटाई, शंकरपुरी, नङ्गला इस्लाम आदि ग्रामो में घर घर् पहुंच कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी हेन रीता राजीव ने लोगों से कहा कि यदि इस बार मुझे विधायक बनाया तो क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जाएगा। क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो विकास करना जानती है। हेन रीता राजीव ने कहा कि वे विधायक बनने के बाद सबसे पहले नगीना के डबल फाटक पर ओवरब्रिज बनवाकर लोगों को जाम से निजात दिलवाएंगी।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1