Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

बृजभूषण के वार पर कांग्रेस नेता का पलटवार, पवन खेड़ा बोले…

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जो भी गलत करता है, भाजपा उसके साथ खड़ी होती है और वे भाजपा के साथ हैं। जिसके साथ भी गलत होता है, कांग्रेस उसके लिए लड़ती है और उसकी आवाज उठाती है और आगे भी उठाएगी और इसीलिए वे भी कांग्रेस को पसंद करते हैं।

छह खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। हमें गर्व है कि हम अपनी बेटियों के साथ खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे। हमें इस बात का कभी अफसोस नहीं होगा कि हम अपनी बेटियों के साथ खड़े हुए, उन्हें इसका अफसोस होना चाहिए।

आपको बता दें कि पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना शुरू हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। विशेषकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी।

उन्होंने कहा कि आज यह बात सच साबित हुई कि इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया उसमें कांग्रेस शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे। मैं हरियाणा के लोगों को बताना चाहता हूं कि भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, बजरंग या विनेश, ये लोग लड़कियों के सम्मान के लिए (धरने पर) नहीं बैठे थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img