जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को बीजेपी सांसद ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनका कहना है, जहां तक चुनाव का सवाल है, जब संसदीय परंपराओं की अनदेखी की गई तो हमने लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया- उप स्पीकर विपक्ष से होना चाहिए। उन्होंने ऐसा नहीं किया…जहां तक (मतदान) विभाजन की बात है, सत्ता पक्ष और उसके सहयोगियों ने इसकी मांग क्यों नहीं की?।