जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन देते हुए बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार कीा घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परम्पराओं और लोकाचार को नष्ट करने और उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश मे व्यापक गुस्सा ओर विरोध हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के इस गलत नीति को जिस तरह से थोपा गया है।
उससे बड़ी संख्या में वे तमाम युवक नाराज है जो सशस्त्र बलों में शामिल होने का सपना देख रहे थे। भारतीय राष्टीय कांग्रेस ने हमारे राष्टीय हितों की रक्षा के लिए लड़ने की अपनी गौरव पूर्ण विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का विरोध किया। पार्टी ने इसके विरोध में 20 जून को जंतर मंतर में शान्ति पूर्ण सत्याग्रह किया था। हमारे सांसदों ने अग्निपथ के खिलाफ संसद से शांतिपूर्ण मार्च निकाला।