Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerut‘बैक डोर एंट्री’ से टूट सकते हैं कांग्रेसियों के दिल

‘बैक डोर एंट्री’ से टूट सकते हैं कांग्रेसियों के दिल

- Advertisement -
  • दूसरी पार्टियों के दमदार नामों पर कांग्रेस की नजर, मिल सकता है आॅफर
  • मुलायम के निधन के बाद कुछ वरिष्ठ सपाई भी अपने लिए ढूंढ रहे नया ठौर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाने वाले निकाय चुनावों को उत्तर प्रदेश में भले ही मिशन 2024 के सेमीफाइनल के रुप में न देखा जा रहा हो, लेकिन इस चुनावी दंगल में भी राजनीतिक रण कौशल देखने को मिलेगा। कई पार्टियों में टिकट की चाह में नेता इधर से उधर डोलेंगे तो कुछ पार्टियों में अपनी पकड़ खो रहे कई खद्दरधारी भी अपने लिए नया ठौर तलाशेंगे। इस समय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की चकाचौंध से कुछ नेता कांगे्रस की ओर भी हसरत भरी निगाहों से देख रहे हैं।

दरअसल, इस समय स्थानीय स्तर पर कांग्रेस में कोई दमदार चेहरा ऐसा नहीं है जो ग्लैमर से लबरेज हो। यही मेरठ में कांग्रेस की कमजोर कड़ी भी मानी जा रही है। कांगे्रस से जुड़े सूत्रों के अनुसार स्थानीय निकाय चुनावों में पार्षद पद के लिए तो विभिन्न वार्डों में पार्टी के पास नामों की लम्बी चौड़ी फेहरिस्त है लेकिन मेयर पद के लिए फिलहाल कोई ग्लैमरस नहीं है। पार्टी से मेयर के लिए दावेदारी करने वाले तो बहुत हैं, लेकिन कोई ऐसा जिताऊ उम्मीदवार फिलहाल पार्टी हाईकमान को दिखाई नहीं दे रहा जिस पर पार्टी सीना ठोंक कर दांव खेल सके।

पार्टी की यह परेशानी वैसे बहुत पुरानी है। क्योंकि लोकसभा चुनावों से लेकर विधान सभा व मेयर के चुनावों के लिए पार्टी को उम्मीदवार तय करने के लिए यहां पापड़ बेलने पड़ते हैं। इसका फायदा दूसरे दलों के वो लोग उठाने की पूरी कोशिश करते हैं जिन्हें उनकी पार्टी से टिकट नहीं मिल पाता। इस बार कहानी कुछ और है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बार कांग्रेस हाईकमान भी विपक्षी पार्टियों के उन नेताओं को आॅफर देने के मूड में है जिनका चेहरा तो दमदार है, लेकिन किन्ही कारणों से वो अपनी ही पार्टी में एडजेस्ट नहीं हो पा रहे हैं।

कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार हाईकमान ने कुछ कांग्रेसियों को कहा है कि वो मेयर प्रत्याशी के लिए दूसरी पार्टी के ऐसे ही नेताओं के सम्पर्क में रहें। इसके अलावा दूसरी पार्टी के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी कांग्रेस हाईकमान के सम्पर्क में बताए जा रहे हैं। यहां यह भी काबिल ए गौर है कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद कई सपा नेताओं को अब सपा में ही अपने लिए कोई ‘उम्मीद’ नहीं दिख रही है, लिहाजा वो भी दूसरी पार्टियों का रुख करने को तैयार बैठे हैं। कुल मिलाकर यदि ऐसा होता है कि मेरठ में कांग्रेस से मेयर सीट के लिए कोई ‘बाहरी’ टिकट पाने में कामयाब हो जाता है तो घर में बैठे कई कांग्रेसियों का दिल टूट सकता है।

मेरठ में आज पैदल चलेंगे कांग्रेसी इंदिरा गांधी को भी करेंगे नमन

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित मेरठ के कांग्रेसी आज मेरठ में पैदल चलेंगे। इसके अलावा आयरन लेडी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसी उन्हें नमन भी करेंगे। बुढ़ाना गेट स्थित पार्टी कार्यालय पर सुबह 11:30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उक्त जानकारी पार्टी के प्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने दी।

इसके बाद शाम को 4:30 बजे रशीद नगर स्थित आरएबी इंटर कॉलेज से युवा कांग्रेसी अपनी पैदल यात्रा शुरू करेंगे, जो विभिन्न रास्तों से होती हुई समर कॉलोनी चौराहे पर जाकर संपन्न होगी। उक्त जानकारी युवा इकाई के जिला अध्यक्ष युगांश राणा ने दी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में पूर्व प्रदेश महासचिव नसीम कुरैशी, युवा इकाई के पूर्व महानगर अध्यक्ष शबी खान और प्रदेश सचिव गौरव भाटी के नेतृत्व में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदयात्रा में शामिल होंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments