- पुलिस लाइन बागपत से चल रहा था अनुपस्थित
मुख्य संवाददाता |
बागपत: बागपत पुलिस लाइन से अनुपस्थित रहने एवं दिल्ली में एक आपराधिक मामले में संलिप्त होने पर एसपी ने एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस लाइन बागपत में तैनात कांस्टेबल श्रीकांत को ड्यूटी से अनुपस्थित रहना व अपराध में संलिप्त होने पर भारी पड़ गया है। एसपी अभिषेक सिंह ने कांस्टेबल श्रीकांत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन बागपत में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने तथा थाना समयपुर, दिल्ली पर अपराधिक मामले में गिरफ्तार होने के उपरांत यह कार्यवाही की गई है। साथ ही जांच के आदेश भी दे दिए है।