जनवाणी संवाददाता |
रामपुर मनिहारान: गाँव चकवाली ग्राम पंचायत द्वारा गाँव में एक अनूठे तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। जो क्षेत्र वासियों के लिए महत्वपूर्ण स्थल होगा।ब्लाक रामपुर मनिहारान की ग्राम पंचायत चकवाली अपने गाँव में भारत सरोवर नामक एक तालाब का निर्माण कर रही है। जिसका डिजाइन भारत देश के नक़्शे जैसा बनाकर खुदाई कार्य शुरू कर दिया गया है। जब ऊपर से इसे देखा जाएगा तो तालाब भारत के नक़्शे की तरह दिखाई देगा।यह देश मे एक विरला ही उदाहरण है।
जैसे ही यह बात गाजियाबाद निवासी रामवीर तंवर जी, जल संरक्षण अभियान के तहत देश मे बहुत से तालाबों का निर्माण कर चुके , पोंडमैन के नाम से प्रसिद्ध ( इनका जिक्र प्रधानमंत्री जी मन की बात में भी कर चुके हैं) को ज्ञात हुई तो उन्होंने गाँव चकवाली आकर भारत सरोवर निर्माण कार्य का निरक्षण किया और पंचायत के इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि पंचायते पहले भी जल सरंक्षण व संवर्धन के लिए बहुत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम चकवाली का यह तालाब क्षेत्रवासियों के लिए एक ऐतिहासिक उदाहरण पेश करेगा। उन्होंने सभी ग्राम वासियों को इस कार्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं दी हैं।
इस दौरान गजेन्द्र चौधरी नैनखेड़ी, ग्राम प्रधान सविता देवी ,मास्टर अनुज , नोमान अहमद, कंसल्टिंग इंजीनियर, वसीम ,नरेंद्र , नीरज आदि सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।