Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorबिजनौर में कोरोना से दो की मौत, मचा हड़कंप

बिजनौर में कोरोना से दो की मौत, मचा हड़कंप

- Advertisement -
  • जिला बिजनौर चांदपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित मिले 50 नए कोरोना पॉजिटिव केस
  • अब जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर पहुंची 2142

जनवाणी टीम |

बिजनौर: कोरोना वायरस से दो की और मौत हो गई। इनमें एक हल्दौर निवासी और दूसरा किरतपुर निवासी हैं। उधर,  जिले में मंगलवार को चांदपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित 50 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिल गए। अब पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 2143 पहुंच गई।

हल्दौर: नगर ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा को बुखार और सांस लेने में दिक्कत के चलते परिजनों ने चार दिन पूर्व उनका करोना टेस्ट कराया था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें टीएमयू मुरादाबाद में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार हालत बिगड़ने पर उन्हें तीन दिन से जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। सोमवार की रात उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि टीएमयू की टीम द्वारा मुरादाबाद में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अस्पताल की सूचना पर परिजन मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। पूर्व में दिनेश कुमार बिड़ला की पुत्री भी करोना संक्रमित पाई गई थी। पुत्र डा. सौरभ विवेक कालेज में प्राचार्य है।

किरतपुर: नगर किरतपुर के मोहल्ला झंडा में एक ही परिवार के छह लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। जिनमें से एक की हालत गंभीर होने के पर उसे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को मुरादाबाद रेफर किया गया। मुरादाबाद जाते हुए रास्ते में सांस न आने के कारण की मृत्यु हो गई। किरतपुर सीएचसी के डा. ईश्वरानन्द व पुलिस प्रशासन की ओर से मृत शरीर का अंतिम संस्कार कराया गया।

बिजनौर: सीएममओ डा. विजय कुमार यादव के अनुसार जिले में मंगलवार को 50 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले। इनमें कबीर नगर निवासी 32 वर्षीय महिला, स्याऊ निवासी 34 वर्ष, सराय रफी चांदपुर निवासी 45 वर्ष, काजीपाड़ा निवासी 63 वर्ष, राजोपुर निवासी 48 वर्ष, सेवाराम आश्रम नजीबाबाद निवासी 52 वर्ष, 55 वर्ष महिला, नई बस्ती निवासी 43 वर्ष, बुखारा निवासी 2 8 वर्ष, बिजनौर सिटी निवासी 37 वर्ष, जजी कालोनी निवासी 24 वर्ष, आनंद विहार 26 वर्ष, 26 वर्ष, लालपुर निवासी 45 वर्ष, अमीरपुर निवासी 25 वर्ष महिला, कटला चांदपुर निवासी 45 वर्ष, गांव डालावाला चांदपुर निवासी 29 वर्ष, बिजनौर 65 वर्ष, साहित्य विहार निवासी 67 वर्ष, किरतपुर झंडा निवासी 75 वर्ष, हरगोवन नगीना निवासी 17 वर्ष, किरतपुर मोहल्ला झंडा निवासी 35, 23, 40, 40 वर्ष महिला, एसबीआई बिजनौर निवासी 57 वर्ष, सुरेंद्र नगर निवासी 44 वर्ष, नपा बिजनौर निवासी 56 वर्ष, गीता नगरी निवासी 25 वर्ष महिला, नई बस्ती निवासी 58 वर्ष, सिविल लाइन टू निवासी 29 वर्ष, 43 वर्ष, निमतपुर निवासी 47 वर्ष, नई बस्ती निवासी 43 वर्ष, रानी बाग कालोनी धामपुर निवासी 25 वर्ष, बड़वान निवासी 25 वर्ष, बीएसएनएल बिजनौर निवासी 26 वर्ष, नौरंगाबाद निवासी 39 वर्ष, नेहरु स्टेडियम निवासी 57 वर्ष, एक्सिस बैंक चांदपुर निवासी 26व 32 वर्ष, चिम्मन चांदपुर निवासी 24 वर्ष एसबीआई नजीबाबाद निवासी 33 वर्ष, पुरावाला नहटौर निवासी 50 वर्ष और चौधरियान नहटौर निवासी 45वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि जिले में 50 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले।

अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव केस 2142

  • डिस्चार्ज 1583
  • मौत 25
  • एक्टिव केस 534
  • आज मिले कोरोना पॉजिटिव केस 50
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments