Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorकोविड सेंटर स्वाहेडी से भागा कोरोना बंदी, हड़कंप

कोविड सेंटर स्वाहेडी से भागा कोरोना बंदी, हड़कंप

- Advertisement -
  • कोविड सेंटर से भागे बंदी को पुलिस ने तीन घंटे के भीतर पकड़ा
  • मंगलवार की सुबह भाग गया था कोरोना बंदी, 11 बजे गिनती होने पर पता चला
  • एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने एक एसआई व दो आरक्षियों को किया निलंबित

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: कोविड सेंटर से एक कोरोना बंदी भाग गया। इससे सेंटर प्रशासन व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सेंटर में मरीजो की गिनती होने पर बंदी के भागने का मामला सामना आया। जिला कारागार प्रशासन ने बंदी को तीन सितंबर को कोविड सेंटर पर भर्ती कराया था।

एसपी ने ड्यूटी में लापरवाई करने पर एक एसआई व दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव बंदी को तीन घंटों के भीतर पकड़ लिया है और राहत की सांस ली।

थाना नूरपुर के मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी वाजिद पुत्र जाहिद को शस्त्र अधिनियम में तीन सितंबर को जिला कारागार में दाखिल कराया गया था। जेल प्रशासन ने उसके कोरोना पॉजिटिव पाएं जाने पर तीन सितंबर को ही कोतवाली नगर के गांव स्वाहेड़ी स्थित कोविड-19 सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।

कोविड-19 सेंटर में पहले से दो बंदी समेत 51 मरीज क्वारेंटाइन है। मंगलवार की सुबह वाजिद किसी समय सेंटर से फरार हो गया। जब वहां मरीजों की गिनती की गई तो एक मरीज कम निकला, जो वाजिद था।

सेंटर प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने सेंटर पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। एसपी ने सेंटर से भागे वाजिद पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया और उसको पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमे बनाई। पुलिस ने करीब तीन घंटों के भीतर उसको नूरपुर स्थित बस स्टेंड से गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी ने ड्यूटी में लापरवाई करने पर कोतवाली नगर में तैनात एसआई मनफूल सिंह, कांस्टेबल कुलदीप व महिला कांस्टेबल राजू को निलंबित कर दिया है।

‘कोतवाली नगर के गांव स्वाहेड़ी स्थित कोविड-19 सेंटर से एक बंदी फरार हो गया था। पुलिस ने उसको तीन घंटे के भीतर पकड़ लिया गया है। ड्यूटी में लापरवाई करने पर एक एसआई व दो आरक्षियों को निलंबित की कर दिया गया है।’
                                                                                                                        -डा.धर्मवीर सिंह, एसपी बिजनौर

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments