Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

बिजनौर में कोरोना से दो की मौत, 50 नए संक्रमित

  • जिले अब तक मिल चुके 2666 कोरोना संक्रमित केस, रविवार को 1920 लोगों के लिए गए सैंपल

मुख्य संवाददाता |

बिजनौर: जनपद में कोरोना से दो लोगों की मौत और 50 नए संक्रमित मिल चुके। अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2666 पहुंच गया। साथ ही 1920 लोगों के सैंपल लिए गए।

रविवार को जिले में कोरोना ने दो और लोगों की जिंदगी लील ली। इनमें एक आदमपुर निवासी प्रोपट्री लीडर और एक नहटौर थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई।

जिले में रविवार को गांव पाडली निवासी तीन, किरतपुर निवासी एक, बिजनौर निवासी तीन, बुलचंदपुर नजीबाबाद निवासी एक, एसबीआई नजीबाबाद निवासी एक, शहीदनगर नूरपुर निवासी एक, लोहियान धामपुर निवासी एक, पहाड़पुर नहटौर निवासी एक, रानी बाग धामपुर निवासी एक, कायस्थान नहटौर निवासी एक, नगीना निवासी एक, खेलखेड़ा स्योहारा निवासी एक, वाजिदपुर धामपुर निवासी एक, कुंदन हास्पिटल बिजनौर निवासी छह, शहीदनगर निवासी एक, थाना नूरपुर निवासी एक, टांडा आजम निवासी एक, बुंदकी मिल निवासी सात, शुगर मिल धामपुर निवासी एक, टीचर्स कालोनी धामपुर निवासी एक, सैंदवार निवासी तीन, काजीपाड़ा निवासी एक, गंगा बैराज कालोनी निवासी एक, मोहल्ला वाल्मीकि बिजनौर निवासी एक, माचकी गांव निवासी एक, शमशाबाद निवासी एक, काजीसराय नगीना निवासी एक, मोहल्ला गडरियान नजीबाबाद निवासी एक, झंडा वार्ड किरतपुर निवासी एक, गीता नगरी बिजनौर निवासी एक, फरीदपुर उद्दा निवासी एक और सिविल लाइन निवासी एक कोरोना संक्रमित पाए गए।

सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि जिले में रविवार को 50 कोरोना संक्रमित पाए गए।

अब तक जिले में मिल चुके कोरोना पॉजिटिव केस 2666

  • डिस्चार्ज 2172
  • मौत 35
  • एक्टिव केस 459
  • आज मिले संक्रमित 50
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img