Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

संगीनों के साए में पहुंची कोरोना वैक्सीन

  • कोल्ड चेन के बाहर फोर्स का कड़ा पहरा, टेम्प्रेचर के लिए खास इंतजाम
  • मेरठ में करीब दर्जन भर स्थानों पर पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर की बारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पूना से वाया करनाल कोरोना वैक्सीन बुधवार को मेरठ पहुंच गयी। यहां एडी हेल्थ कार्यालय परिसर में बनाए गए कोल्ड चेन में वैक्सीन को रखा गया है। वैक्सीन की सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात किया गया है। वैक्सीन को रिसीव करने के लिए अपर निदेशक स्वास्थ्य व मंडलीय सर्विलांस अधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम आला अफसर मौजूद थे।

वैक्सीन की डिलीवरी खुद एडी हेल्थ डा. रेनू गुप्ता ने रिसीव की। जबकि कोल्ड चेन में रखवाने की जिम्मेदारी मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान व डा. राजकुमार ने पूरी की। डा. रेनू ने बताया कि 1.53 लाख डोज पहुंंची हैं। पहले चरण में इतने लोगों को को वैक्सीन दी जानी है। इनमें हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंटलाइन कोरोना वारियर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के लिए समुचित व्यवस्था की गई हैं।

कोल्ड चेन के फ्रीजर पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं। कोल्ड चेन आॅपरेट करने के लिए पहले ही रिहर्सल कर लिया गया है। जो वैक्सीन आयी हैं, उनके बाक्स गिनती कर कोल्ड चेन में रखा दिए गए हैं। एडी हेल्थ ने बताया कि पहले चरण में मेरठ मे करीब 12 स्थानों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।

मंडलीय कार्यालय से ही मंडल के सभी जनपदों में जिनमें मेरठ समेत हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर व गाजियाबाद भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से तय की गई गणना के अनुसार ही वैक्सीन भेजी जाएगी। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए मेरठ के हेल्थ केयर वर्कर व फं्रटलाइन वर्कर पूरी तरह से तैयार हैं। सभी वैक्सीनेटरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिनको वैक्सीन लगायी जानी है उनकी सूची पहले ही तैयार कर ली गयी है।

वैक्सीन के लिए सरकारी आईडी प्रूफ का होना जरूरी है। आधार कार्ड के अलावा कई अन्य विकल्प भी वैक्सीन के लिए दिए गए हैं। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि पूरे मंडल में इसके लिए तैयारी पूर्ण है। मंडल भर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने को-आर्डिनेशन किया गया है। वह लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। मेडिकल प्राचार्य डा. ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि जिन कर्मियों को वैक्सीन लगनी है।

उनको लगातार अपडेट किया जा रहा है। इसके अलावा वैक्सीनेशन के बाद की तैयारियों भी पूरी कर ली गयी है। जिनको वैक्सीन दी जानी है वो स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेंगे। इसके लिए स्टाफ के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है।

आईएमए का पूरी तैयारियों का दावा

आईएमए के स्टेट प्रेसीडेंट डा. महेश बंसल ने बताया कि प्रदेश भर में आईएमए की टीम वैक्सीनेशन के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि संक्रमण काल में भी आईएमए की देश भर की शाखाओं ने पूरा सहयोग किया है। आईएमए अब वैक्सीनेशन में भी सहयोग को तैयार है। सरकार की ओर से जो भी सहयोग मांगा जाएगा उसके लिए हमारे वालियंटर तैयार हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मलबे में पशुओं के शवों को दबा छोड़ गई टीम

दुर्गंध से आस पड़ोस के लोगों का बुरा...

डीएल न फिटनेस, कैसे परवान चढ़े ई-रिक्शा योजना

पुलिस लाइन पहुंचे रहे ई-रिक्शाओं का नहीं एक...

शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

साकेत, परतापुर के कुंडा रोड पर कालीन, रेलवे...

ऐसे तो बस चल लिया जाम के खिलाफ अभियान

कमिश्नरी चौराहे पर खड़ी गाड़ियों के चालान पर...

पोस्टमार्टम में व्यापारी की मौत का कारण साफ नहीं

विसरा प्रिजर्व, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव...
spot_imgspot_img