जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: थाने में तैनात एसएसआई रफल सिंह सैनी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। दो साल से स्योहारा थाने में तैनात एसएसआई रफल सिंह सैनी गुरुवार की सुबह उठे और टहल रहे थे कि अचानक हार्ट अटैक हो गया। रफल सिंह सैनी सहारनपुर क़े रहने वाले थे।
एसपी डा धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना स्योहारा पर तैनात वरिउनि रफल सिंह सैनी थाना परिसर में ही गेट के पास बने कमरे में रहते थे। गुरूवार को अपने कमरे के सामने अचानक गिर पडे, तुरन्त थाना स्टाफ ने उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र स्योहारा लेकर गये जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया गया।
डाक्टरों ने मृत्यु का कारण हार्ट अटैक होना बताया गया। रफल सिंह भर्ती तिथि 06.05.1995 है और 19.02.2019 से थाना स्योहारा पर तैनात थे। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। क्षेत्राधिकारी धामपुर मौक़े पर हैं और पंचायतनामा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।