Tuesday, September 17, 2024
- Advertisement -

सफाई को लेकर नगरायुक्त सख्त, कई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर आयुक्त मनीष बंसल ने वार्ड-26, 45, 61, 63 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण तथा समस्त वार्डों की उपस्थिति पंजिकाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड-26, 45, 61 के मुख्य मार्गों पर कुछ स्वच्छता मित्र कार्य करते हुए देखे गये।

कई स्थानों जैसे-शास्त्रीनगर ए ब्लॉक, गढ़ रोड़, तिकोना पार्क, आनंद हॉस्पिटल से मेडिकल कॉलेज के सामने व डा. राजकुमार अग्रवाल, शास़्त्रीनगर की दुकान के सामने काफी गंदगी व कूड़ा पड़ा हुआ मिला। इस संबंध में क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक तथा सहायक सफाई नायक अरुण व इंद्रसेन सहायक सफाई नायक को समुचित सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।

वार्ड-45 में संजीव पुत्र प्रताव व कमल पुत्र राजू, स्वच्छता मित्र अनुपस्थित पाये गये। संबंधित सफाई नायक ने उपस्थिति पंजिका में कर्मचारियों की बीट नहीं लिखी गयी थी, जिस कारण नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। वार्ड-45 में कार्यरत कुलदीप पुत्र सुरेश व सावन पुत्र रामभूल तथा इसी प्रकार वार्ड-61 में विक्रम पुत्र रामविलास व सोनू पुत्र महेन्द्र स्वच्छता मित्र अपनी बीट पर कार्य करते हुए नहीं मिले।

अनावश्यक रूप से सड़क पर खड़े हुए थे। इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये। वार्ड-45 में समुचित सफाई व्यवस्था न होने के कारण सम्बन्धित सफाई नायक इंद्रसेन की एक अस्थायी रूप से वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये। वार्ड-61 व 63 में भी सफाई समुचित नहीं पायी गयी, कुछ कर्मचारी कार्य करते हुए पाये गये तथा कुछ कर्मचारी इधर-उधर टहलते हुए देखे गये। इस संबंध में सफाई नायक राजेश गुप्ता व सफाई नायक आदेश को वार्ड में समुचित सफाई व्यवस्था कराने के निर्देष दिये।

साथ ही भविष्य के लिए चेतावनी दी गयी कि यदि कार्य में लापरवाही पायी जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उपरोक्त के अतिरिक्त सूरजकुंड वाहन डिपो का भी निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान डिपो प्रभारी को शत-प्रतिशत कूड़ा कलेक्शन कराये जाने तथा वहां रखे डस्टबिनों को क्षेत्र में रखवाये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के समस्त वाहनों पर नम्बर प्लेट लगाये जाने तथा वाहनों के चक्करों की गिनती कराये जाने के संबंध में लोहियानगर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर दो कर्मचारी तैनात करने के लिए निर्देश दिये।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Vishwakarma Puja 2024: आज दुनियाभर में धूमधाम से मनाई जा रही है विश्वकर्मा जयंती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

लूट में शामिल बदमाश को लगी गोली

साथी भी गिरफ्तार, पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराओं...

कार सवारों ने भाजपा नेताओं को पीटा

थाना सदर बाजार में जमकर हंगामा जनवाणी संवाददाता | मेरठ:...

ग्लोबल सिटी कालोनी गेट पर सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई

आरोपी कार सवार दोनों भाई मौके से हुए...

तेंदुआ मादा और शावक जंगली जानवरों को बना रहे शिकार

बफावत सुरानी दौराला के ग्रामीणों में दहशत, तेंदुआ और...
spot_imgspot_img