- जिला अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टर, स्टाफ नर्स आदि को फू्रट किट व नींबू पानी वितरित किया
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: कोरोना मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर, स्टाफ नर्स व अन्य स्टाफ को डेरा सच्चा सौदा के पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल में पहुंचकर सम्मान किया। उन्होंने वहां सेल्यूट करते हुए सभी को फू्रट किट व नींबू पानी वितरित किया।
डेरा सच्चा सौदा के जिला बागपत के शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फॉर्स के सदस्यों एवं सेवादारों द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय बागपत में कोरोना वारियर्स जैसे डॉक्टर्स, स्टॉफ नर्स, पैरामैडिकल स्टॉफ, एम्बुलेंस चालक का हौसला बढ़ाते हुए सेल्यूट किया गया।
फ्रूट किट, नींबू पानी वितरित करते हुए कहा कि वह भगवान का रूप बनकर मरीजों को ठीक करने पर लगे हुए है। यदि डॉक्टर न होते तो कोरोना से लोगों को कोई नहीं बचा पाता और आज वह भगवान के रूप में कार्य कर रहे है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएलएस कुशवाहा ने कहा कि ऐसे कार्यों से कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ता है व दुगने उत्साह के साथ कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ने की ताकत मिलती है।
इस दौरान रामनाथ इन्सां, धर्मेन्द्र इन्सां, संजीव इन्सां, सोनू इन्सां, हरिदास इन्सां, राजीव इन्सां, गुरुनाम इन्सां, रवि इन्सां, सोनू(पहलवान) इन्सां, प्रवीण इन्सां, विनोद इन्सां, ओमवीर इन्सां, मिंटू इन्सां, शिमला आदि मौजूद रहे।