- पंचोत्सव की तैयारियों को लेकर सेवा प्रबंधक ने ली परिक्षेत्र के सभी एआरएम और संचालन अधिकारियों की बैठक
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: यूपी रोडवेज के सेवा प्रबंधक लोकेश राजपूत ने परिक्षेत्र के सभी एआरएम और संचालन से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें आगामी त्यौहार श्रृंखला पर यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्ग रूट की बसें चलाने से परहेज किया जाएगा। इसके स्थान पर छोटे रूट के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
आरएम कार्यालय में शनिवार दोपहर आयोजित बैठक में यात्रियों की आवाजाही शुरू होने का अनुमान लगाते हुए तत्काल प्रभाव से कर्मचारियों की छुट्टी बंद करने के निर्देश जारी किए गए। एक नवंबर से दिल्ली में बीएस-6 मॉडल की बसों के प्रवेश की अनुमति के चलते इस मार्ग पर मेरठ तक बसों के फेरे बढाने का निर्णय लिया गया। एआरएम को निर्देश दिए गए कि सभी चालकों-परिचालकों की काउंसलिंग कराई जाए।
उन्हें हर छोटे बड़े स्टेशन से यात्रियों को पिक करने, स्टेशनों को बाईपास न करने, बसों का सुरक्षित संचालन करने की हिदायत दी जाए। बैठक में एआरएम एफ मुकेश कुमार अग्रवाल, सभी पांच डिपो के एआरएम जगदीश सिंह, अरविंद कुमार, राकेश सिंह, हेमंत तिवारी, रामदास सोनकर के साथ अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहे।