Wednesday, March 19, 2025
- Advertisement -

यूपी टूरिजम मेडा को देगा 25 करोड़, प्रोजेक्ट तैयार

  • प्रोजेक्ट पर लगाई जाएगी स्वीकृति की मुहर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यूपी टूरिज्म शहर के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये देगा। इसका प्रोजेक्ट मेरठ विकास प्राधिकरण ने तैयार किया हैं। इसके बाद इस प्रोजेक्ट पर स्वीकृति की मुहर लगाई जाएगी, जिसके बाद 25 करोड़ की स्वीकृति हो सकती हैं। दरअसल, यूपी टूरिज्म प्रदेश भर में विकास कार्य करा रहा हैं।

टूरिस्ट प्लैस पर क्या-क्या होना चाहिए? इसको लेकर प्रदेश सरकार भी गंभीर हैं। इसी वजह से यूपी टूरिज्म के माध्यम से विकास पर पैसा खर्च किया जा रहा हैं। अब देखना ये है कि मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने जो प्रस्ताव तैयार किया हैं, उसको यूपी टूरिज्म स्वीकृति देता है या फिर नहीं।

मेरठ विकास प्राधिकरण फिलहाल विकास के कई प्रोजेक्ट तैयार कर रहा हैं, जो शहर के विकास में मील के पत्थर साबित होंगे। शहर के विकास पर कोई पैसा खर्च ही नहीं किया जा रहा था। लंबे समय से मेरठ विकास प्राधिकरण ने शहर में कोई बड़ा विकास कार्य भी नहीं कराया हैं। प्राधिकरण सिर्फ अपनी ही कॉलोनियों में पैसा खर्च नहीं कर पा रहा हैं,

वहां की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हैं। अब विकास के प्रोजेक्ट तैयार किये जा रहे हैं, जिसमें यूपी टूरिज्म को भी एक प्रोजेक्ट तैयार कर भेजा जा रहा हैं, जिसके लिए 25 करोड़ की मांग प्राधिकरण ने की हैं। उम्मीद है कि प्राधिकरण को यूपी टूरिज्म 25 करोड़ रुपये उपलब्ध करा देगा, जिसके बाद शहर के विकास के रास्ते खुलेंगे।

कचहरी पार्क बनेगा

कचहरी में पार्क डवलप किया जाएगा। इसका सर्वे भी पूरा कर लिया गया हैं। पार्क में शहीदों के चित्र भी लगेंगे। एक दम नये सिरे से ये कचहरी पार्क डवलप किया जाएगा। कचहरी में सैनिक बोर्ड की तरफ पहले भी पार्क था, लेकिन इसे नये सिरे से सुधारा जाएगा और ऐसा पार्क बनेगा जो यादगार रहेगा। कचहरी में इस पार्क पर 25 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। इसकी पूरी प्लानिंग मेडा उपाध्यक्ष ने कर ली हैं। उसका ले-आउट भी तैयार कर लिया गया हैं। कौन-कौन शहीद ऐसे हैं, जिनकी प्रतिमा या फिर चित्र इसमें स्थापित किये जाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rang Panchami: रंग पंचमी कल, इस दिन करें ये सरल उपाय, जाग जाएगा सोया हुआ भागय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Rang Panchami: रंग पंचमी का पर्व कल, जानें पूजा विधि, महत्व और कथा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img