Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

हाइवे पर सीओ के बेटे से मारपीट, गाड़ी में की तोड़फोड़

  • पीड़ित ने थाने पर दी तहरीर, कार्रवाई की मांग, पुलिस जांच में जुटी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/कंकरखेड़ा: नेशनल हाइवे पर नशे में धुत कार सवार आधा दर्जन युवकों ने सीओ के बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के दौरान सीओ के बेटे के कपड़े फट गए। हमलावारों ने पीड़ित की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। मारपीट के दौरान हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। पीड़ित ने थाने पर हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के छठी वाहिनी पीएसी निवासी आर्यमन यादव पुत्र उपेंद्र यादव ने सोमवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया उसके पिता सीओ के पद पर वर्तमान में छठी वाहिनी पीएसी में तैनात हैं। आर्यमन का देहरादून में प्रॉपर्टी का काम है और उनका गाजियाबाद में फ्लैट है। पीड़ित के अनुसार दोपहर के समय वह अपनी मर्सिडीज गाड़ी से गाजियाबाद फ्लैट पर जा रहा था।

इसी बीच कैलाशी अस्पताल से थोड़ा आगे एक कार सवार पांच युवकों ने जबरन उसकी गाड़ी का रास्ता रोक लिया। पीड़ित का आरोप है कि इसी बीच कार सवार हमलावरों ने उसके साथ जमकर गाली-गलौज की। जिसका पीड़ित ने विरोध किया। मौका पाकर हमलावरों ने उस पर अवैध हथियार से हमला कर दिया। वहीं बीच बचाव में आए अन्य लोगों के साथ भी हमलावरों ने अभद्रता व मारपीट की। मारपीट के दौरान हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। हमलावरों ने पीड़ित की गाड़ी आगे व पीछे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी।

गाड़ी का पिछला शीशा पूरी तरह टूट गया। लोगों की भीड़ इकट्ठी होती देख हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मारपीट के दौरान पीड़ित के अंदरूनी चोटे लगी। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पीड़ित ने एक आरोपी को नामजद व हमलावरों की कार के नंबर के आधार पर थाने पर तहरीर दी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img