Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

खतौली विधानसभा उपचुनावः मतगणना के आठ राउंड की गिनती पूरी

 

  • आठवें राउंड के बाद मदन भैया ने बनाई 7693 वोट की बढ़त
  • सातवें राउंड के बाद आठवें राउंड में भी भाजपा प्रत्याशी को मिले ज्यादा मत

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर। खतौली उपचुनाव की मतगणना के आठ राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। आठवें राउंड के बाद गठबंधन प्रत्याशी को कुल 29352 मत मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 21659 मत प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार आठ राउंड के बाद गठबंधन प्रत्याशी 7693 वोटों से आगे चल रहा है।

1 5

बता दें कि पांच दिसम्बर को खतौली विधानसभा के लिएउपचुनाव की मतगणना गुरूवार को नवीन मंडी स्थल में की जा रही है। इस चुनाव का मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया व भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के बीच है। पहले राउंड में गठबंधन प्रत्याशी ने 3803 मत प्राप्त किये थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 2416 वोट प्राप्त हुए थे, जबकि दूसरे राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 4085 मत मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी केवल 1442 मत ही प्राप्त कर पायी थी। दूसरे राउंड के बाद गठबंधन प्रत्याशी ने 4030 मतों से बढ़त बना ली थी।

 

 

WhatsApp Image 2022 12 08 at 10.52.37 WhatsApp Image 2022 12 08 at 10.52.36 WhatsApp Image 2022 12 08 at 10.52.35

 

अपनी बढ़त का सिलसिला रालोद प्रत्याशी ने तीसरे राउंड में भी जारी रखा और तीसरे राउंड में 3211 मत गठबंधन प्रत्याशी को प्राप्त हुए, जबकि भाजपा प्रत्याशी ने 2358 मत प्राप्त किये। चैथे राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 4296 मत मिले हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी को 3154 मत प्राप्त हुए हैं। पांचवें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 3922 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 2100 मत मिले। छठे राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 4007 मत तथा भाजपा प्रत्याशी को 2998 मत मिले हैं। सातवें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी को 3140 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी ने 3512 मत प्राप्त किये। आठवें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी ने 2888 मत तथा भाजपा प्रत्याशी ने 3679 मत प्राप्त किये। आठवें राउंड के बाद गठबंधन प्रत्याशी को कुल 29352 मत मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 21659 मत प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार आठ राउंड के बाद गठबंधन प्रत्याशी 7693 वोटों से आगे चल रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img