- प्रथम वरीयता में कोटा न मिलने पर पूरे दिन हुई दूसरी वरीयता की गिनती
- भाजपा के दिनेश गोयल ने हेम सिंह पुंडीर को दी करारी शिकस्त
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एमएलसी चुनाव में थका देने वाली मतगणना आखिरकार शनिवार की रात दस बजे पूरी हो गई। प्रथम वरीयता में जीतने के बाद भी कोटा पूरा न कर पाने के कारण दिन भर चली दूसरी वरीयता की गिनती में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चार बार के एमएलसी हेम सिंह पुंडीर को हरा कर बाजी मार ली। इससे पहले भाजपा ने शिक्षक खंड की सीट श्रीचंद शर्मा की जीत के साथ अपनी झोली में डाल ली थी।
एमएलसी के चुनाव में शिक्षक खंड का परिणाम पहले दिन आने के बाद स्नातक खंड की मतगणना में 48 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। गुरुवार रात दस बजे से बंडलों को खोलने का काम शुरु हुआ था और गुरुवार की देर रात तीन बजे से मतगणना शुरु हो गई थी।
इससे पहले शनिवार की तड़के पांच बजे तक गिनती का काम पूरा हुआ था और पहली वरीयता की गिनती पूरी होने के बाद भाजपा के प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल को 43052, निर्दलीय प्रत्याशी हेम सिंह पुंडीर को 15972 और डा. हरविन्दर सिंह सर्जन को 8925 वोट मिले थे। प्रथम वरीयता का परिणाम आने पर भले ही दिनेश कुमार गोयल जीत गए थे लेकिन निर्धारित कोटा 56338 हासिल न करने के कारण दूसरी वरीयता की गिनती का काम सुबह के वक्त शुरु हुआ।
पहले माना जा रहा था कि दोपहर बाद तक परिणाम आ जाएगा लेकिन इस बार कम वोट पाने वाले उम्मीदवारों की मतों की गिनती का काम शुरु किया गया। इससे वक्त लगना लाजिमी हो गया। दरअसल कुल वैद्य मत 112625 पड़े थे, इस कारण विजयी उम्मीदवार को 56338 वोट मिलने चाहिये थे लेकिन दिनेश कुमार गोयल सिर्फ 43052 वोट ही पा सके। रात दस बजे तक चुनाव में उतरे तीस प्रत्याशियों में 21 प्रत्याशी बाहर हो चुके थे।
भाजपा प्रत्याशी को प्रथम व द्वितीय वरीयता के मतों को जोड़कर अब तक करीब 43,303 मत मिल चुके हैं। जबकि शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर के करीब 16115 मत हो चुके हैं। अब तक द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी को 251व शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर को 143 मत मिल पाए हैं। उनके वोट कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गौड़ 7478 व सपा प्रत्याशी शमशाद अली एडवोकेट 7069 से ज्यादा हैं। एमएलसी स्नातक चुनाव में कुल 30 प्रत्याशी मैदान में हैं।
परिणाम आने से पहले जश्न
दूसरी वरीयता का परिणाम आने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने परतापुर कताई मिल से एक किलोमीटर की दूरी पर लगाए गए पंडाल में जश्न मनाना शुरु कर दिया। मिठाइयां बांटी गई और प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल को बधाइयां देने का सिलसिला शुरु हो गया। हालांकि पहली वरीयता की मतगणना समाप्त होते ही भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल समेत तमाम नेताओं ने सोशल मीडिया पर जीत का ऐलान कर दिया था। नेताओं का कहना था कि प्रथम वरीयता में लीड इतनी ज्यादा है कि दूसरी वरीयता की मतगणना तो औपचारिकता भर है।
विधायकी का वेतन गरीब कन्याओं को
जीत हासिल करने के बाद दैनिक जनवाणी से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल ने कहा कि वह बीस वर्षों से भाजपा से जुड़ें है और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। यह उनकी जीत नहीं बल्कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और संगठन की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों के कारण भाजपा को जीत हासिल हुई है।
उन्होंने कहा कि पूर्व जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों व स्नातकों से वादे किए, लेकिन उन्हें पूरा कराने का प्रयास नहीं किया। इस कारण वह परेशान रहे। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि उनका प्रापर्टी, लाजिटिस्क का व्यवसाय है। इसके अलावा कालेजों से भी जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि स्नातक सीट पर जीत हासिल करने पर उनका एक ही संकल्प है कि विधान परिषद सदस्य बनने पर जो वेतन प्रतिमाह उन्हें मिलेगा।
उसको वह गरीब बेटियों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे। ताकि बेटियां भी शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा सरकार की शिक्षा नीति ऐतिहासिक है और बच्चों को ऐसी शिक्षा मिले जिससे वो रोजगार मांगने के बजाय रोजगार देने लायक बनें।