- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जनवाणी संवाददाता |
हीमपुर दीपा: क्षेत्र के गांव छाछरी टीप में आपसी विवाद को लेकर पति पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, पति को हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र हीमपुर दीपा के गांव छाछरी टीप में शनिवार की रातपति खलील अहमद व पत्नी गुलिस्ता में आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया और गुलस्ता की मौके पर ही मौत हो गई तथा पति खलील को मेरठ के रेफर कर दिया गया।
मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम प्रीति सिंह ने जानकारी ली तो पता चला कि मृतका पिछले 14 महीने से अपने मायके गांव सब्दलपुर बिजरा थाना नांगल में रह रही थी। पिछले चार दिन पहले ही उसका पति समझा-बुझाकर के घर लाया था।
मौके पर पहुंचे ससुराल पक्ष वालों ने आरोप लगाया है कि मृतका का पति लगातार दहेज की मांग करता रहता था, जिस कारण मृतका को जबरन जहर देकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।