Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsलोकेश राहुल ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई

लोकेश राहुल ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कप्तानी की जिममेदारी के साथ खेलते हुए 55 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से मैच विजयी 67 रन बनाये। राहुल 19वें ओवर में बॉउंड्री के पास राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट हो गए थे लेकिन तीसरे अम्पायर ने कई रिप्ले देखने के बाद राहुल को नॉट आउट करार दिया। इस समय गेंदबाज शिवम मावी थे। लेकिन पारी के आखिरी ओवर में वेंकटेश अय्यर की दूसरी गेंद पर मावी ने राहुल का कैच लपककर राहुल की शानदार पारी का अंत किया।

इस ओवर की तीसरी गेंद पर शाहरुख़ ने लेग साइड में जबरदस्त शॉट लगाया लेकिन गेंद डीप मिडविकेट पर खड़े फील्डर के हाथों में आकर बॉउंड्री के बाहर छिटक गयी। यह विजयी छक्का रहा। शाहरुख़ ने मात्र नौ गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 22 रन बनाये।

ओपनर मयंक अग्रवाल ने तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन, निकोलस पूरन ने 12 और एडन मारक्रम ने 18 रन बनाये। पूरन और मारक्रम दोनों ने एक एक छक्का मारा। लोकेश राहुल अपनी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच बने।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments