Monday, January 27, 2025
- Advertisement -

दैनिक जनवाणी की तिरंगा बाइक रैली में उमड़ी भीड़, देशभक्ति का दिखा जज्बा

  • राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला, गॉडविन ग्रुप के निदेशक जितेंद्र बाजवा ने दिखाई हरी झंडी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठः राष्ट्रभक्ति के महापर्व गणतंत्र दिवस पर दैनिक जनवाणी द्वारा केएल इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से महानगर में निकाली गई तिरंगा बाइक रैली में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। युवाओं ने इस रैली में शामिल होकर देशभक्ति का संदेश दिया। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मीनाक्षी भराला और गॉडविन ग्रुप के निदेशक जितेंद्र बाजवा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

07

देशभक्ति के गीतों के साथ शुरू हुई तिरंगा बाइक रैली कमिश्नर चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क से शुरू होकर छीपी टैंक, बच्चा पार्क, बेगम पुल, एंबुलेंस सदर नया बाजार, गंज बाजार, दाल मंडी होती हुई शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। यहां गॉडविन ग्रुप के निदेशक जितेंद्र सिंह बाजवा, दैनिक जनवाणी समाचार पत्र के समूह संपादक यशपाल सिंह और कार्यकारी संपादक दिनेश दिनकर ने देश के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। रैली जहां से भी गुजरी वह क्षेत्र देशभक्ति के नारों और गीतों से गूंज उठा। रैली को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

05 3

रैली में युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अकरम गाजी, एमआईएमआईएम के पार्षद नेता फसल करीम, मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद रिजवान पार्षद, मेरठ विवाह मंडप संगठन के पूर्व महामंत्री विपुल सिंघल, रालोद की राष्ट्रीय महासचिव रिचा सिंह, भाजपा नेता अंकित चौधरी, कैंट बोर्ड के पूर्व सदस्य नीरज राठौर, बसपा के मोहित आनंद मंडल प्रभारी मेरठ मंडल, डॉक्टर सुभाष प्रधान जिलाध्यक्ष मेरठ, शाहजहां सैफी एडवोकेट पूर्व मंडल प्रभारी, अली शेर, कांति प्रसाद, राजकुमार, रामप्रसाद, विजय गौतम, जगरूप जाटव, धीर सिंह, हेमंत प्रधान, प्रबुद्ध जाटव, तरुण दयाल, छात्र नेता विनीत चपराना अपनी पूरी टीम के साथ रैली में शामिल हुए, मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा त्यागी हॉस्टल से अभिषेक त्यागी अनुराग त्यागी शारदा रोड से व्यापारी नेता राकेश गौड़ अनिल वर्मा पार्षद, शोकेंद्र खोखर आदि शामिल हुए।

03 2

समाजसेवी निशा सिंह डॉली गुप्ता, ऋचा सिंह, संध्या गर्ग, अभिषेक ठाकुर, गालविया त्यागी, भाजपा नेता अंकित चौधरी, भानु त्यागी, वंश चौधरी, सुभाष प्रधान बसपा जिलाध्यक्ष, विपिन भड़ाना जिला पंचायत सदस्य, ललित मोरल शास्त्री नगर मण्डल अध्यक्ष, मनीष जैन, चौ चरण सिंह विवि छात्र नेता विनीत चपराना, मयंक स्याल, आशु राठी, माइकल साकेत, सौरभ राजपूत, रजत ठाकुर, नितिन मलिक, आर्यन कश्यप, अमन राणा, विक्की तोमर, सौरभ राजपूत, आशु गोस्वामी, होलसेलर और रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री मोइनुद्दीन गुड्डू, कांग्रेस के प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा कपिल पाल हाशिम अंसारी संजीदा आदि शामिल हुए।

बेगम पुल पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता बेगम पुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा, रीमा वधावन आरपी आईटी सहवाग रफीक मास्टर जी आदि ने पुष्प वर्षा कर रैली में शामिल लोगों का स्वागत किया। उधर सदर नया बाजार में संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री अंकित मन्नू,सवराजपथ व्यापार संघ के नेता अनुज सिंगल आदि ने रैली पर पूछ पर था कर स्वागत किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आज नहीं आया कोई अखबार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम की वाट्सएप से जुड़कर रहें अपडेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

भाकियू कार्यकर्ताओं का किनौनी मिल पर हल्ला बोल

हजारों की संख्या में पहुंचे किसान, वाहनों से...

खांसी में खून आने को हल्के में ना लें: डॉ वीरोत्तम तोमर

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: प्रसिद्ध छाती व सांस रोग विशेषज्ञ...

भगवानपुर चट्टावन के युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप, पड़ताल में लगी पुलिस

जनवाणी संवाददाता | किठौर: मुंडाली के भगवानपुर चट्टावन निवासी युवक...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here