- सैकड़ों परीक्षार्थियों ने स्टेशन पर रात गुजारने को डेरा डाल दिया
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए हजारों परीक्षार्थियों जिनका सेंटर दूसरे शहरों में उन्होंने वहां पहुंचने के लिए ट्रेनों का सहारा लिया। वहीं, दूसरी ओर बड़ी संख्या में दूसरे जिलों से परीक्षार्थी ट्रेनों से यहां सिटी स्टेशन पर उतरे। सैकड़ों परीक्षार्थियों ने स्टेशन पर रात गुजारने को डेरा डाल दिया। गुरुवार को सिटी स्टेशन पर पुलिस भर्ती के परीक्षार्थियों की भीड़ रही। दूसरे शहरों में जिनके सेंटर हैं, वे ट्रेनों से वहां के लिए रवाना हुए। बड़ी संख्या में यात्रियों ने सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के लिए टिकट लिए। स्टेशन के टिकट काउंटरों पर लंबी लाइनें लगी रहीं। 12903 गोल्डल टैम्पल, 14645 शालीमार एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ में परीक्षार्थियों की खासी भीड़ रही।
गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर जिले के बड़ी संख्या में परीक्षार्थी विभिन्न ट्रेनों से शाम को सिटी स्टेशन पर पहुंचे। परीक्षार्थियों ने स्टेशन पर ही रात बिताने का निर्णय लिया। परीक्षार्थी प्लेटफार्म के बेंच या जमीन पर चादर बिछाकर लेट गए। कुछ परीक्षार्थी ने स्टेशन पर परीक्षार्थी की तैयारी की। वे पढ़ाई करते हुए नजर आए। स्टेशन की मेन एपरोच पर भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने लेटकर आराम किया।
सवालों के घेरे में नहीं आयेगी परीक्षा की सुचिता, तैयार रहेगा प्लान-बी
जिले के 36 केंद्रों पर 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को सवालों के दायरे से बाहर निकालने के लिये आयोजक और प्रशासन के हर मोर्चों में मजबूती से तैयारी करने दावे हैं। प्लान-ए में विसंगति होने पर तुरंत प्लान-बी लागू कर दिया जायेगा। परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 से 12 और शाम तीन से पांच बजे तक चलेगी। जिसके लिये 17,400 अभ्यर्थी को पंजीकृत किया गया है।
मेरठ के केंद्रों पर गौतमबुद्धनगर, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिजनौर व अमरोहा जिले के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 34 केंद्र शहर के अंदर और दो केंद्र बाहर बनाये गये हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। उसका एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, फोटो और बॉयोमेट्रिक की चेकिंग की जाएगी। खामी मिलने पर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। लखनऊ और कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम में परीक्षा को लाइव देखा जाएगा।
परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास ही मोबाइल उपलब्ध रहेगा। केंद्र पर तैनात स्टाफ की 50 प्रतिशत संख्या बाहरी स्टाफ की होगी और शेष स्कूल का स्टाफ रहेगा। इसके अलावा प्रश्न पत्र को लेकर भी इस बार आयोजकों ने विशेष व्यवस्था की है, जिसके अंतर्गत 15 सेट बनाये हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति जिसमें पेपर लीक भी शामिल है, से सामना होता है तो प्लान-बी को तुरंत प्रभावी करने की बात कही गई है।