नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज गुरूवार को सूचना मिली है कि यूनिवर्सिटी में स्नातक दाखिलों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम यानि सीयूईटी 21 मई से 28 के बीच होगा। बताया जा रहा है कि, एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही सीयूईटी 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी। आवेदन करने वाले सभी लोग इसकी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in, nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं।
बता दें कि, जो लोग इस टेस्ट को देने वाले हैं वह लॉग इन पेज पर अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके 21 मई से 28 मई के लिए सीयूईटी 2023 परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।
दरअसल, सीयूईटी यूजी 2023 सिटी इंटिमेशन स्लिप में तारीख, परीक्षा की शिफ्ट, विषय/टेस्ट पेपर और ऑनलाइन आवेदन पत्र के दौरान चुने गए माध्यम जैसे विवरण शामिल हैं।
क्या है परीक्षा तिथियां
हाल ही में एनटीए ने सीयूईटी यूजी, परीक्षा तिथियों को जारी किया है। बता दें कि, सीयूईटी यूजी अब एक, दो, पांच और छह जून 2023 को आयोजित की जाएगी और दो दिन सात और आठ जून, 2023 को भी आरक्षित किए गए हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.ac.in पर जाएं।
सीयूईटी एडमिट कार्ड 2023′ पढ़ने वाले अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा और अन्य विवरण दर्ज करें।
सीयूईटी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
सीयूईटी प्रवेश पत्र 2023 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।