Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutइंडिया वन के एटीएम में करंट, युवक की मौत

इंडिया वन के एटीएम में करंट, युवक की मौत

- Advertisement -
  • एटीएम मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ीगेट थानांतर्गत लिसाड़ी रोड पर लगे इंडिया वन के एटीएम में पैसा निकालने गए युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के पिता ने इंडिया वन एटीएम के मैनेजर, संचालित करने वाले बैंक कर्मी और एटीएम के प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि नौमान पुत्र अहसान निवासी मोहल्ला पडियान थाना कोतवाली का रहने वाला है। इसके छह बेटे हैं। दो पुत्र दानिश व अदनान दूसरे मकान जो कि लिसाड़ी रोड तारापुरी में वहां रहते हैं। बुधवार को दानिश अपने बड़े भाई फुरकान के साथ लिसाड़ी रोड पर सिलाई के लिये कपड़ा खरीदने गया था। कपड़ा खरीदकर आते वक्त लिसाड़ी रोड पर इंडिया वन के एटीएम में घुसा तो एटीएम के अंदर दौड़ रहे करंट से वह चिपक गया यह देखकर दानिश का बड़ा भाई फुरकान जोर जोर से चिल्लाया कि मेरे भाई को बिजली ने पकड़ लिया तो आसपास के दुकानदार व अन्य लोग दौड़कर आये और एटीएम की लाइट काटकर दानिश को एटीएम से बाहर निकाला।

06 13

मृतक के पिता नौमान ने पुलिस को बताया कि आसपास के दुकानदार बता रहे थे कि पहले भी एटीएम में करंट उतर आया था। कुछ समय पहले इंडिया वन एटीएम के मैनेजर व एटीएम को संचालित करने वाले बैंक कर्मी आये हुये थे। जिनसे इस एटीएम में करंट उतरने की बाबत शिकायत की थी। इनके द्वारा जानबूझकर एटीएम को ठीक नहीं कराया गया।

इनके एटीएम के उपरोक्त प्रबंधन के कृत्यों के कारण प्रार्थी के बेटे दानिश की मृत्यु हुई है। फुरकान लोगों की मदद से दानिश को मेडिकल कालेज लेकर गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया और इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट उत्तम सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया।

छत से गिरकर वृद्ध की मौत

थाना क्षेत्र के गगोल गांव में बुधवार को एक वृद्ध दो मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। गगोल निवासी 50 वर्षीय राजू पुत्र धर्मपाल बुधवार सुबह घर की छत पर कार्य कर रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान वृद्ध की सुभारती अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments