Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकॉल डायवर्ट कर चूना लगा रहे साइबर जालसाज

कॉल डायवर्ट कर चूना लगा रहे साइबर जालसाज

- Advertisement -
  • नेटवर्क की समस्या बताकर डायल करा रहे स्पेशल कोड

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रतिदिन साइबर अपराधी बैंक खातों में सेंधमारी के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं। जागरूक रहने और ठगी से बचने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक प्रभाकर चौधरी के अनुसार अतिरिक्त सतर्कता ही बचाव का एकमात्र उपाय है। साइबर ठग लोगों को फोन कर दूरसंचार कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए पूछते हैं कि आपके नेटवर्क में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है ।

उसके बाद साइबर अपराधियों द्वारा उपयोगकर्ता को विश्वास दिया जाता है कि उन्हें किसी तरह की ओटीपी या पिन बताने की आवश्यकता नहीं है। जिन उपभोक्ताओं द्वारा खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या बताई जाती है तो इसका फायदा साइबर जालसाज उठाते हैं। समस्या के समाधान के लिए उनसे बताते हैं की एक स्पेशल कोड डायल करने पर खराब नेटवर्क की समस्या दूर हो जाएगी।

दरअसल, स्पेशल कोड डायल करते ही उपयोगकर्ता की सभी कॉल साइबर ठगों के नंबर पर डायवर्ट हो जाती है जिसका फायदा उठाकर साइबर ठग, उपयोगकर्ता के वाट्सऐप को अपने फोन में लॉगिन करके उपयोगकर्ता के नम्बर का दुरुपयोग कर उपयोगकर्ता के परिचितों से पैसे मांगते हैं।

चूंकि उपयोगकर्ता के परिचितों को वाट्सऐप पर जो नम्बर शो होता है वह असली होता है इसलिए लोगों को लगता है कि उनका परिचित ही पैसा मांग रहा है और मांगी गई रकम साइबर ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती हैं।

ऐसे करते हैं वाट्सऐप हैक

वाट्सऐप अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए दो विकल्प होते हैं। एक जरिये ओटीपी और दूसरा जरिये कॉल। चूंकि सभी कॉल साइबर ठग के मोबाइल नंबर पर डायवर्ट रहती है इसलिए साइबर ठग कॉल विकल्प को सेलेक्ट करता है और दूसरे के वाट्सऐप को अपने फोन में लॉगिन करके उस अकाउंट में मौजूद वाट्सऐप ग्रुप और नंबरों को मैसेज करके पैसे की मांग करता है ।

परीचित नम्बर को देखकर लोग जांच पड़ताल नहीं करते और झांसे में आकर खाते में रकम ट्रांसफर कर देते हैं। इसलिए वाट्सऐप अकाउंट में टू फैक्टर आॅथेंटिकेशन आँन रखें ताकि ओटीपी आने पर भी कोई लॉगिन न कर सके व किसी भी अन्जान कालकर्ता का काँल आने पर किसी को भी ओटीपी शेयर न करें या स्पेशल कोड अपने मोबाइल मे डायल न करें।

ये हैं कॉल डायवर्ट के स्पेशल कोड

  1. जियो- 401<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
  2. वोडा फोन आइडिया- *21<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
  3. बीएसएनएल- *61<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
  4. एयरटेल- *61<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments