- दो जुलाई से खुल रहा कॉलेज, छात्रों पर मंडरा सकता है खतरा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रैपिड रेल के लिए हो रही सुरंग की खुदाई से क्षेत्र की पुरानी इमारतों में दरार आने का सिलसिला जारी है। दो दिन पूर्व नादिर अली बिल्डिंग में आई दरार के बुधवार को बिल्डिंग से सटे फैज-ए-आम इंटर कॉलेज की इमारत में भी कई दरारें आ गई हैं। हांलाकि अभी कॉलेज बंद है लेकिन 2 जुलाई को जब कॉलेज खुलेगा तब तक यदि खुदाई का कार्य पूरा नहीं होगा तो इसका सीधा असर छात्रों पर पड़ सकता है।
हालांकि रैपिड रेल के अधिकारी पूर्व में ही यह साफ कर चुके हैं कि वो कदम फूंक फूंक कर रख रहे हैं और पूरे इलाके पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं। उधर बुधवार को फैज-ए-आम कॉलेज के प्रधानाचार्य जुल्फिकार अली ने कॉलेज की कक्षाओं व हॉल में आई दरारों को दिखाया। उनका कहना है कि हांलाकि रैपिड प्रोजक्ट से जुड़े अधिकारियों ने उन्हें हर तरह से संतुष्ट किया है लेकिन फिर भी मामला संवेदनशील है।
फैज-ए-आम इंटर कॉलेज की बिल्डिंग बहुत पुरानी है और इसका निर्माण 1892 में हुआ था जबकि 1926 से इसमें क्लासें लगनी शुरु हुई थीं। कॉलेज की बिल्डिंग पहले से ही बेहद जर्जर हालत में है और जैसे जैसे यहां सपोर्ट लगाई जा रही है वैसे वैसे ही विभिन्न दीवारों में दरारें पड़ती जा रही हैं। यह स्थिति तब है जब अभी सुरंग की खुदाई अपनी पूरी गति के साथ नहीं हो रही है।
कॉलेज प्रबंधन के अनुसार अभी फिलहाल कॉलेज परिसर के 10 कमरों में सपोर्ट लगाई जा रही है। उधर, कॉलेज के प्रधानाचार्य जुल्फिकार अली ने रैपिड रेल अधिकारियों से पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यदि कॉलेज की बिल्डिंग को कोई भी नुकसान पहुंचता है तो इसकी भरपाई विभाग को ही करनी होगी। इस पर रैपिड रेल अधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन को पूरा आश्वासन दिया है कि ऐसी स्थिति में वो हर प्रकार से उनके साथ हैं। उधर, प्रधानाचार्य ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कॉलेज के खुलने तक खुदाई का कार्य पूरा नहीं होगा तो वो छात्रों के बैठने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराएंगे।
- नादिर अली बिल्डिंग में विभाग ने लगाई अतिरिक्त सपोर्ट
रैपिड रेल के लिए हो रही सुरंग की खुदाई के दौरान नादिर अली बिल्डिंग में आई दरारों के इर्द-गिर्द विभाग ने सपोर्ट सिस्टम बढ़ा दिया है। बुधवार को नादिर अली बिल्डिंग स्थित कांगे्रस नेता यूसुफ कुरैशी के घर पर विभाग की ओर से सपोर्ट सिस्टम को और मजबूत किया गया। टीम के अनुसार यहां आई दरारों को एक दो दिन में पूरी तरह से भरवा दिया जाएगा।
रैपिड रेल अधिकारियों ने बढ़ाई ‘मॉनिटरिंग’
दिल्ली रोड पर नादिर अली बिल्डिंग के आस पास चल रही सुरंग की खुदाई के कारण इलाके की पुरानी इमारतों में आई दरारों को लेकर विभाग चौकन्ना हो गया है। इस इलाके में विभागीय मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है। बुधवार को फैज-ए-आम इंटर कॉलेज की कक्षाआें व हॉल में आई दरारों के बाद विभाग के स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी उन स्थानों का मौका मुआयना करते रहे जहां जहां पर सपोर्ट लगाई गई है। उन्होंने सभी सपोर्ट को बारीकी से परखा और जिन स्थानों पर और सपोर्ट की जरुरत थी वहां अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए और सपोर्ट लगाई।